PNB Recruitment 2024 : पंजाब नेशनल बैंक में निकली विभिन्न पदों पर वैकेंसी, 30 हजार मिलेगा वेतन


इस पोस्ट में क्या क्या हैं

PNB Recruitment 2024 : पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank- PNB) ने संकाय सदस्य, परिचारक और चौकीदार/माली (Faculty Member, Attender and Watchman / Gardener) पदों पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन (PNB Recruitment 2024 Official Notification) जारी कर दिया है।

आपको बता दें पंजाब नेशनल बैंक भर्ती 2024 (Panjab National Bank Recruitment 2024) के लिए 03 पद रखा गया है। इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री पर सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

बताते चलें पंजाब नेशनल बैंक भर्ती 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और आवेदन फॉर्म डाउनलोड लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है। पंजाब नेशनल बैंक भर्ती 2024 के लिए 08 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। 

PNB Recruitment 2024 Highlights

Organization Name Punjab National Bank- PNB
Article Name PNB Recruitment 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Faculty Member, Attender and Watchman / Gardener Posts
Total Vacancy 03 Posts
Apply Mode Offline
Apply Start Date 18/06/2024
Online Apply Last Date 08/07/2024
Selection Process Written Test + Personal Interview + Demonstration / Presentation
Job Location PNB Rural Self Employment Training Institute, Arwal (Bihar)
Official Website https://www.pnbindia.in/

PNB Vacancy Details 2024

पंजाब नेशनल बैंक ने पीएनबी बैंक भर्ती 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन (PNB Bank Recruitment Official Notification) कुल 03 पदों पर जारी कर दिया है। जो की इस प्रकार से हैं-

यह भी पढ़ें : SSC MTS Recruitment 2024

Post Name No. Of Vacancy
Faculty Member 01
Attender 01
Watchman / Gardener 01
Total Vacancies 03 Vacancies

PNB Recruitment 2024 – Eligibility Criteria

Post Name Education Qualification
Faculty Member Graduate (any i.e. Science/Commerce/Arts)/ Post Graduate, MSW/MA in Rural Developement or MA in Sociology, Psychology or B.Sc. (Veterinary), B.Sc. (Horticulture), B.Sc. (Agri.), B.Sc. (Agri. Marketing), BA with B.Ed etc.
Attender Shall be Matriculate.
Ability to Read and Write the Local Language preferred
Watchman / Gardener Should have passed 7th standard.
Should have experience preferably in agriculture/gardening/horticulture

PNB Recruitment 2024 Salary

Post Name Salary
Faculty Member Rs. 30,000/-
Attender Rs. 14,000/-
Watchman / Gardener Rs. 12,000/-

PNB Recruitment 2024 Application Fee Structure

Category Fees
General / OBC/ EWS Rs. 0/-
SC/ ST Rs. 0/-
Mode of Payment Nil

PNB Vacancy 2024 Required Documents?

  • सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र (All Educational Qualification Certificate),
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर (Candidate’s Photo And Signature),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (Candidate’s Mobile Number And Email ID),
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card),
  • अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

ये भी पढ़ें : GIC Recruitment 2024

PNB Recruitment 2024 Apply Process?

  • सबसे पहले आप पीएनबी बैंक भर्ती (Panjab National Bank Recruitment 2024) के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
Pnb recruitment 2024
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का A-4 साइज के एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
Pnb recruitment 2024
  • अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents) की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है।
  • आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) लगाएं और सिग्नेचर (Signature) करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को एक उचित आकार के लिफाफे में डाल देना है।
  • इसके बाद इसे नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए एड्रेस पर भेज देना है।
  • आपका आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या उससे पहले निर्धारित स्थान पर पहुंच जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Hindustan Copper Limited Recruitment 2024

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link