जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
T20 World Cup 2024 Winner : भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी (Indian Cricket Team Captaincy by Rohit Sharma) में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल (T20 World Cup 2024 Final) में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया और दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन (T20 World Cup 2024 Winner) बनने का गौरव हासिल किया।
फाइनल (T20 World Cup 2024 Final) मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (India Star Batsman Virat Kohli) ने टीम के लिए अहम 76 रन की पारी खेली और उन्हें अपनी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) चुना गया।
10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री पर सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें
भारत के चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली (India Champion Virat Kohli) ने टी20 आई प्रारूप से अपने संन्यास (Virat Kohli T20I Retirement) का ऐलान भी कर दिया।
ये भी पढ़ें : UGC NET New Exam Date 2024
T20 World Cup 2024 Winner : कोहली ने टी20आई से लिया संन्यास
आपको जानकारी के लिए बताते चलें की भारत के दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन (T20 World Cup 2024 Winner) बनने के साथ ही कोहली ने टी20आई से रिटायरमेंट (Virat Kohli T20I Retirement) का ऐलान कर दिया।
कोहली ने बताया कि ये मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) था और हम जैसा चाहते थे वही हुआ। इसके बाद उन्होंने बताया कि ये भारत के लिए भी मेरा आखिरी टी20 आई मैच (T20 World Cup 2024 Winner) था।
कोहली ने आगे बताया कि अगली पीढ़ी (Next Generation) के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का वक्त आ गया है। मेरे लिए आईसीसी खिताब जीतने (T20 World Cup 2024 Winner) का ये लंबा इंतजार रहा।
आप रोहित शर्मा को देखें तो उन्होंने 9 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं और मेरे लिए ये छठा टी20 वर्ल्ड कप था और वो इस जीत (T20 World Cup 2024 Winner) के हकदार थे।
T20 World Cup 2024 Winner : विराट कोहली का टी20 आई क्रिकेट करियर
विराट कोहली के टी20 आई क्रिकेट करियर (Virat Kohli’s T20I Cricket Career) की बात करें तो उन्होंने 125 मैचों की 117 पारियों में 48.69 की औसत के साथ 4188 रन बनाए थे जबकि इस दौरान उन्होंने एक शतक और 38 अर्धशतक जड़े।
इस प्रारूप में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद (Virat Kohli’s Best Score Is Not Out) 122 रन रहा। इस दौरान कोहली ने 369 चौके और 124 छक्के भी लगाए जबकि 31 बार नाबाद रहे।
T20 World Cup 2024 Winner : टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन (Virat Kohli’s Performance In T20 World Cup 2024) लाजवाब रहा और वो इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहते हुए रिटारमेंट (Virat Kohli T20I Retirement) की घोषणा की।
ये भी पढ़ें : NSP OTR Registration 2024
टी20 वर्ल्ड कप में कोहली (Kohli in T20 World Cup 2024) ने 35 मैच खेले थे और उन्होंने 1292 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 58.72 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट (Strike Rate) 128.81 का रहा।
बताया इस दौरान 15 अर्धशतक (Half A Century) लगाए जबकि उनके बल्ले से 111 चौके और 35 छक्के भी निकले।
नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।