Bihar SHS CHO Recruitment 2024 : सीएचओ के 4500 पदों पर आवेदन शुरू, 40 हजार मिलेगी सैलरी


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Bihar SHS CHO Recruitment 2024 : राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, बिहार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (State Health Society, Bihar National Health Mission) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बिहार राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer- CHO) के 4500 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 01 जुलाई 2024 से 21 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन (SHSB Bihar CHO Vacancy 2024 Online Apply) कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

Bihar SHS CHO Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization State Health Society, Bihar National Health Mission
Article Name SHSB Bihar CHO Recruitment 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Community Health Officer (CHO) Posts
Total Vacancy 4500 Vacancies
Mode of Application Online
Apply Start Date 01/07/2024
Apply Last Date 21/07/2024
Selection Process Written Exam + Skill Test + Interview + Merit List
Salary Rs. 40,000/- Per Month
Job Location Bihar
Official Website shs.bihar.gov.in

यह भी पढ़ें : Bihar Computer Operator Vacancy 2024

Bihar SHS CHO Recruitment 2024 Vacancy Details

जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार एसएचएस सीएचओ भर्ती 2024 प्रक्रिया के माध्यम से कुल 4500 पदों को भरा जाएगा। जो कैटिगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स इस प्रकार से है-

Category Name Vacancy
UR 00
UR (F) 00
EBC 1345
EBC (F) 331
BC 702
BC (F) 259
SC 1279
SC (F) 230
ST 95
ST (F) 36
EWS 145
EWS (F) 78
Total Vacancies 4500 Vacancies

Bihar SHS CHO Recruitment 2024 Eligibility Criteria

बिहार एसएचएस सीएचओ भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता निम्रलिखित होनी चाहिए-

Post Name Required Qualification
Community Health Officer (CHO) Posts Essential Qualifications:
B.Sc. (Nursing) with successful completion of six months’ integrated curriculum of Certificate in Community Health (CCH) from an Indian Nursing Council/ State Nursing Council recognized institute or university from academic year 2020 onwards**.
OR
Post Basic B.Sc. (Nursing) with successful completion of six months’ Integrated curriculum of Certificate Course in Community Health (CCH) from an Indian Nursing Council/ State Nursing Council recognized institute or university from academic year 2020 onwards**.
**Note: For clarification the academic year refer for integration of middle level health provider (MLHP), i.e. student who have undergone 4th year B.Sc. Nursing and 2nd year Post B.Sc. Nursing in the year 2019-2020 or onwards and passed the course successfully.
OR
B.Sc. (Nursing) / Post Basic B.Sc. (Nursing) / General Nurse and Midwifery (GNM) passed candidates who have completed Certificate Course in Community Health (CCH) through IGNOU/ other State Public Health/ Medical Universities as per curriculum of Ministry of Health & Family Welfare, Govt of India (specified for eligibility of CHOs by Ministry of Health & Family Welfare, GOI).

Bihar SHS CHO Recruitment 2024 Age Limit

बिहार एसएचएस सीएचओ भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा इस प्रकार से निर्धारित की गई हैं-

Age Limit Years
Minimum Age Limit 21 Years
Maximum age limit for General/EWS (Male) 42 Years
Maximum age limit for General/EWS (Female) 45 Years
Maximum age limit for BC/EBC (Male & Female) 45 Years
Maximum age limit for SC/ST (Male & Female) 47 Years

Bihar SHS CHO Recruitment 2024 Selection Process

बिहार एसएचएस सीएचओ भर्ती 2024 में उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा.

  • लिखित परीक्षा (Written Examination),
  • मेरिट लिस्ट (Merit List),
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification),
  • मेडिकल एग्जाम (Medical Examination),

Bihar SHS CHO Recruitment 2024 Salary

बिहार एसएचएस सीएचओ भर्ती 2024 के लिए एक चयनित उम्मीदवारों को सैलरी निम्न अनुसार दिया जाएगा.

Post Name Salary
Community Health Officer (CHO) Pay Rs. 40,000/- Per Month

Bihar SHS CHO Recruitment 2024 Application Fees

बिहार एसएचएस सीएचओ भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जो कुछ इस प्रकार से हैं-

Category Application Fee
General / OBC / EWS Rs. 500/-
SC / ST / PH  Rs. 250/-
All Category Female Rs. 250/-
Mode of Payment Online

Bihar SHS CHO Recruitment 2024 Required Documents

बिहार एसएचएस सीएचओ भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होनी चाहिए।

  • सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र (All Educational Certificate),
  • आवेदक का आधार कार्ड (Applicants Aadhaar Card),
  • पैन कार्ड (PAN Card),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
  • हस्ताक्षर (Signature),
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Active Mobile Number),
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Active Email ID),
  • अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024

Bihar SHS CHO Recruitment 2024 Online Apply Process

  • इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट को जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको एसएचएस बिहार सीएचओ भर्ती 2024 (SHSB Bihar CHO Recruitment 2024) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एसएचएस बिहार सीएचओ भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन (SHS Bihar CHO Recruitment 2024 Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
Bihar shs cho recruitment 2024
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन (SHSB Bihar CHO Apply Online) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म (Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents), फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड (Photo & Signature) करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
Bihar shs cho recruitment 2024
Bihar shs cho recruitment 2024 : सीएचओ के 4500 पदों पर आवेदन शुरू, 40 हजार मिलेगी सैलरी

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link