KK Pathak : केके पाठक ने नहीं संभाला राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, नीतीश के ‘खास’ IAS ऑफिसर कब संभालेंगे पद?


KK Pathak: बिहार के सबसे चर्चित शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘खास’ आईएएस अधिकारी केके पाठक (IAS Officer KK Pathak) अपनी छुट्टियां खत्म करके वापस आ गए हैं, लेकिन उन्होंने अपना नया पदभार अभी तक नहीं संभाला है. हम बता दें कि,

30 जून को उनकी छुट्टी खत्म हो गई और 1 जुलाई से उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Department of Revenue and Land Reforms) में अपर मुख्य सचिव पदभार लेना था. लेकिन सोमवार को उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया, जिस कारण बिहार में चर्चाओं का बाजार गरम है.

हम आपको बता दें कि, बीते दिनों नीतीश सरकार ने KK Pathak को शिक्षा विभाग (Education Department) के अपर मुख्य सचिव के पद से हटाकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Department of Revenue and Land Reforms) में ट्रांसफर कर दिया था. वहीं,

सरकार ने एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग में बतौर अपर मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया था. फिलहाल, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दीपक कुमार सिंह संभाल रहे हैं. हालांकि सोमवार को KK Pathak ने पदभार ग्रहण नहीं किया है.

KK Pathak: 13 जून को हुआ था तबादला

13 जून को ही बिहार सरकार (Bihar Government) ने KK Pathak का राजस्व विभाग (Department of Revenue) में तबादला कर दिया था. हम आपको बता दें, बीते एक साल से KK Pathak शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) के पद पर थे. उन्होंने इस दौरान शिक्षा विभाग में कई बड़े बदलाव किए, जिससे बिहार की शिक्षा में नई क्रांति का दौर शुरू हो गया.

यह भी पढ़ें: जूनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे होगा सेलेक्शन

अब देखना यह है कि, KK Pathak राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Department of Revenue and Land Reforms) में कब तक पदभार ग्रहण करते हैं या फिर वे कोई और निर्णय लेंगे. इस पर अभी भी संदेह बना हुआ है. फिलहाल उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का पदभार ग्रहण नहीं किया है.

कब तक पदभार ग्रहण करेंगे KK Pathak?

आपको बता दें, अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि KK Pathak ने अपनी छुट्टी बढ़वा ली हैं. लेकिन इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Department of Revenue and Land Reforms) के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दीपक कुमार सिंह संभाल रहे हैं. अब यह देखना है कि, KK Pathak कब तक अपना नया पदभार संभालते हैं.

यह भी पढ़ें: 10वीं, 12वीं पास के लिए आई बम्पर भर्ती, तुरंत भरें फॉर्म

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link