BRABU UG Spot Admission 2024 : स्नातक में नया आवेदन और स्पॉट एडमिशन शुरू


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

BRABU UG Spot Admission 2024 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में मंगलवार यानि आज से चार वर्षीय स्नातक कोर्स में ऑनस्पॉट दाखिला (BRABU UG Admission 2024) लिया जायेगा।

बीआरएबीयू कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय (BRABU Vice Chancellor Prof. Dinesh Chandra Rai) के निर्देश के बाद डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह (BRABU DSW Prof. Alok Pratap Singh) ने सभी कॉलेजों को इसकी जानकारी दे दी है। (BRABU UG Spot Admission Date 2024).

बीआरएबीयू स्नातक नामांकन, परीक्षा व रिजल्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

BRABU UG Spot Admission 2024 : नया आवेदन और स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन शुरू

डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह (BRABU DSW Prof. Alok Pratap Singh) ने बताया कि चार वर्षीय स्नातक में ऑनस्पॉट एडमिशन (BRABU UG Spot Admission 2024) और नया आवेदन (BRABU UG New Online Apply 2024-28) के लिए फिर से आवेदन शुरू कर दिया गया है।

Brabu ug spot admission 2024

ऑनस्पॉट एडमिशन (BRABU UG Spot Admission Date 2024) और नामांकन के लिए आवेदन 9 से 16 जुलाई तक होगा। इसके बाद दाखिले की प्रक्रिया बंद (BRABU UG Admission 2024 Process Closed) हो जायेगी। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि स्नातक में स्पॉट एडमिशन से छात्रों की संख्या बढ़ जायेगी।

BRABU UG Spot Admission 2024 : अब तक एक लाख छात्रों का हुआ एडमिशन

डीएसडब्ल्यू ने बताया की स्नातक में दाखिले (BRABU UG Admission 2024) के लिए अबतक तीन मेरिट लिस्ट (BRABU UG 1st, 2nd & 3rd Merit List 2024) जारी की गई है। एक लाख छात्रों का दाखिला (BRABU Graduation Admission) हुआ है।

ये भी पढ़ें : BRABU Part 1 Special Exam Date 2024

BRABU UG Spot Admission 2024 : आवेदन के साथ होगा स्पॉट एडमिशन

डीएसडब्ल्यू ने बताया कि जो छात्र बीआरएबीयू के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन (BRABU UG Online Apply 2024) करेंगे वह सीधे दाखिला (BRABU Spot Admission 2024) ले सकेंगे। छात्र के आवेदन की सूचना कॉलेज में भेज दी जायेगी।

छात्र के पास भी आवेदन का प्रिंट रहेगा। छात्र को स्नातक में एडमिशन के लिए इंटर के सारे प्रमाणपत्र, आधार कार्ड (Aadhaar Card) और अगर जाति प्रमाणपत्र (Cast Certificate) की जरूरत हो तो जाति प्रमाणपत्र लेकर कॉलेज जाना होगा।

BRABU UG Spot Admission 2024 : दस्तावेज सत्यापन के बाद होगा स्पॉट एडमिशन

डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि दस्तोवजों के सत्यापन (Documents Verification) के बाद दाखिला ले लिया जायेगा। स्नातक में दाखिले (BRABU UG Admission 2024-28) के लिए 1 लाख 62 हजार छात्रों ने आवेदन किया था।

उन्होंने बताया की दाखिले (BRABU Graduation Admission 2024) के लिए 131 कॉलेज हैं। स्नातक में लगभग ढाई लाख सीटें हैं। पहली मेरिट लिस्ट में 1 लाख 10 हजार विद्यार्थियों के नाम थे, दूसरी में 18 हजार और तीसरी में 28 हजार।

BRABU UG Spot Admission 2024 : बीआरएबीयू जारी करेगा खाली सीटों की सूची

आपको जानकारी के लिए बता दें की किस कॉलेज में कितनी सीटें खाली हैं, इसकी सूची भी बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) जारी करेगा।

ये भी पढ़ें : BRABU Music Practical Exam Centre

इससे पता चल सकेगा कि एलएस कॉलेज (LS College Muzaffarpur) में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में कौन से विषय में सीट खाली है और आरडीएस कॉलेज (RDS College Muzaffarpur) में कौन से विषय में।

कॉलेज में विषयवार रिक्ति जारी होने से छात्रों को भी सहूलियत होगी कि वह खाली विषय में ही आवेदन करेंगे ताकि उनका नामांकन (BRABU UG Spot Admission 2024) हो जाये।

BRABU UG New Online Apply Link : Link Active Today

Brabu ug spot admission 2024
Brabu ug spot admission 2024 : स्नातक में नया आवेदन और स्पॉट एडमिशन शुरू

________________________
BRABU Merit List, Admission, एडमिट कार्ड, Result की जानकारी तुरंत जानने के लिए जुड़ जाइए



Source link