जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
NHAI Manager Vacancy 2024 : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India – NHAI) ने मैनेजर – लीगल (Manager – Legal) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एनएचएआई के द्वारा कुल 04 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।
इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 26 जून से 26 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन (NHAI Manager Vacancy 2024 Apply Online) कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)
10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री पर सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें
NHAI Manager Vacancy 2024 – Overview
Recruitment Organization | National Highway Authority of India – NHAI |
Article Name | NHAI Manager Vacancy 2024 |
Category | Latest Govt Jobs |
Post Name | Manager (Legal) Posts |
Total Vacancy | 04 Vacancies |
Maximum Age Limit? | 56 Years |
Mode of Application | Online |
Apply Start Date | 26/06/2024 |
Apply Last Date | 26/07/2024 |
Hard Copy Submit Date | 26/08/2024 |
Application Fees | Check Notification |
Salary / Pay Scale | Check Notification |
Official Website | www.nhai.gov.in |
यह भी पढ़ें : Bihar State Cooperative Bank Vacancy 2024
NHAI Manager Vacancy Details 2024
Post Name | Vacancy |
Manager (Legal) | 04 |
Total Vacancies | 04 Vacancies |
NHAI Manager Vacancy 2024 Eligibility Criteria
Post Name | Educational & Experience |
Manager (Legal) | i) Degree in Law from a recognized University/ Institute and ii) 05 years’ experience in the field of law related to contractual matters / arbitration / legislative matters / land acquisition. By deputation from officers under the Central |
NHAI Manager Vacancy 2024 Required Documents
- सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र (All Educational Certificate),
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhaar Card),
- पैन कार्ड (PAN Card),
- जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
- मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
- नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
- हस्ताक्षर (Signature),
- सक्रिय मोबाइल नंबर (Active Mobile Number),
- सक्रिय ईमेल आईडी (Active Email ID),
- अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।
यह भी पढ़ें : Bihar Sudha Dairy Vacancy 2024
NHAI Manager Vacancy 2024 Offline Apply Process
- इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट को जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको एनएचएआई भर्ती 2024 पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एनएचएआई भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन (NHAI Manager Vacancy 2024 Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
- फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन (NHAI Manager Vacancy 2024 Apply Online) पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म (Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
- फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents), फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
- इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान करना है।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट (Submit) कर देना है।
- अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट (Print Out) निकाल कर ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज देना है।
Important Links
नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।