जाने इस पोस्ट में क्या-क्या है
Bihar Metro Route Plan 2024: दिल्ली, जयपुर जैसे भारत के बड़े शहरों के बाद अब बिहार में भी मेट्रो (Bihar Metro Route Plan 2024) चलाने की तैयारी हो गई है. फिलहाल पटना में मेट्रो बनाने का काम तेजी से चल रहा है. आपको बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और भागलपुर जिलों में मेट्रो ट्रेन (Bihar Metro Route Plan) चलाने पर भी निर्णय लिया गया था.
मेट्रो निर्माण में खर्च और तकनीकी आवश्यकताएं कितनी आएंगी
इसके साथ ही नीतीश सरकार द्वारा चारों शहरों में मेट्रो के परिचालन की संभाव्यता (फिजिबिलिटी) का पता लगाने का काम गुरुग्राम स्थित रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (Rail India Technical and Economic Service Limited) को सौंपा गया है. केंद्र सरकार की यह नवरत्न कंपनी रेलवे मंत्रालय के अधीन है और रेल परिवहन संबंधित इंजीनियरिंग सलाह देती है.
हम आपको बता दें कि, इस कंपनी को यह पता लगाना है कि, मेट्रो (Bihar Metro Route Plan) के निर्माण में खर्च और तकनीकी आवश्यकताएं कितनी आएंगी. इसके साथ ही कंपनी को पत्र लिखकर नगर विकास विभाग (Urban Development Department) ने चारों शहरों में काम शुरू करने को कहा है.
Bihar Metro Route Plan 2024: कुल पांच शहरों में मेट्रो का काम शुरू
बिहार के आम नागरिकों की सुविधा के लिए बिहार की राजधानी पटना के साथ ही अब बिहार के कुल पांच शहरों में मेट्रो (Bihar Metro Route Plan 2024) का परिचालन शुरू होगा. इसके लिए गया, भागलपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में मेट्रो का काम जल्द शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: केके पाठक ने नहीं संभाला राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, नीतीश के ‘खास’ IAS ऑफिसर कब संभालेंगे पद?
बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य की कैबिनेट ने दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया में मेट्रो के परिचालन को लेकर सहमति जताई थी. बिहार के घनी आबादी वाले इन शहरों में मेट्रो (Bihar Metro Route Plan) शुरू होने से लोगों को यात्रा करने में सुविधा होगी और साथ ही पर्यावरण में प्रदूषण भी कम होगा.
Bihar Metro Route Plan: पटना में मेट्रो 2026 से शुरू
हम आपको बता दें कि, पटना मेट्रो (Patna Metro) का निर्माण कार्य अभी चल रहा है और अप्रैल 2026 से पटना मेट्रो शुरू हो जाएगी. पहले चरण में प्राथमिकता कॉरिडोर के हिस्से पर मेट्रो का परिचालन (Operation of The Metro) शुरू होगा.
साढ़े 6 किमी के इस हिस्से में पांच एलिवेटेड स्टेशन (Elevated Station) हैं. यह मेट्रो कॉरिडोर – 2 (Metro Corridor – 2) का हिस्सा है. कॉरिडोर-2 के शेष हिस्से पर 2027 में परिचालन शुरू किया जाना है.
पटना मेट्रो साल 2026 के अप्रैल महीने से शुरू हो जाएगी. बाकी के शहरों में मेट्रो के काम को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। आने वाले कुछ सालों में बिहार के कुछ जिलों और शहरों में मेट्रो (Bihar Metro Route Plan 2024) की सुविधा भी शुरू हो जाएगी. बिहार के इन पांच शहरों में मेट्रो शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. अब देखना यह है कि मेट्रो (Bihar Metro Route Plan 2024) कार्य कब तक संपन्न होता है.
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार बनाएगी किसानों का यूपी किसान कार्ड, मिलेंगे ये फायदे
नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।