भारत खतरे में? 600 पाकिस्तानी एसएसजी कमांडो की घुसपैठ! होने वाला है कुछ बड़ा


जाने इस पोस्ट में क्या-क्या है

India Unser Threat : जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के द्वारा एक बार फिर संभावित गुप्त ऑपरेशन को लेकर नई चिंताएँ सामने आई हैं. कश्मीरी कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्ज़ा और जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) शेष पॉल वैद ने पाकिस्तानी स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) कमांडो द्वारा बड़े पैमाने पर घुसपैठ के दावों को उजागर किया है.

हम आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकियों का पूरी तरह से सफाया करने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों पूरी तरह से तौर है. जम्मू कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर सेना के अलावा केंद्रीय बलों की तैनाती बढ़ाई जा रही है.

BSF के दो हजार जवानों को भी पाकिस्तान से लगते बॉर्डर की सुरक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर भेजा जा रहा है. इंटेलिजेंस नेटवर्क (Intelligence Network) की कार्यप्रणाली में बदलाव किया गया है. इन सभी के बीच आजकल सोशल मीडिया में अमजद अयूब मिर्जा का एक ट्वीट चर्चा में है.

अमजद अयूब मिर्जा का ट्वीट

अमजद अयूब मिर्जा ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि, पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप (Special Service Group) के 600 कमांडो कुपवाड़ा और दूसरी जगहों पर चुप कर बैठे हैं और बड़े आतंकी हमलों की प्लानिंग कर रहे हैं. टेरर अटैक (Terror Attack) की प्लानिंग में पाकिस्तान सेना के दो बड़े अधिकारी भी शामिल हैं.

Gold price today

अमजद अयूब मिर्जा, जो ब्रिटेन में खुद को लेखक, ब्रॉडकास्टर और मानवाधिकार कार्यकर्ता बताते हैं, उन्होंने 28 जुलाई को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ (Social Media Site ‘X’) पर लिखा कि भारत में SSG की एक पूरी बटालियन ने घुसपैठ किया है. मिर्जा ने कुपवाड़ा के आसपास, पाकिस्तानी कमांडो की कथित मौजूदगी का दावा भी किया है.

एसएसजी कमांडो को लोकल स्तर पर मिल रही मदद

हम आपको बता दें कि, अमजद अयूब मिर्जा ने लिखा है कि, पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकी हमलों (Terror Attack) के लिए एसएसजी कमांडो (SSG Commandos) को लोकल स्तर पर सहायता मिल रही है. लोकल आतंकी संगठन (Local Terrorist Organization) भी पाकिस्तानी सेना की सहायता कर रहे हैं. वहां पर स्लीपर सेल भी एक्टिव हैं.

भारतीय सीमा (Indian Border) में ये स्लीपर सेल, SSG की सप्लाई चेन का जरिया बने हैं. आतंकियों को इन लोगों द्वारा ट्रांसपोर्ट की सहायता दी जा रही है. अमजद अयूब मिर्जा ने आगे लिखा है, एसएसजी जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल (SSG General Officer Commanding Major General) आदिल रहमानी, जम्मू में आतंकी हमलों (Terror Attack) पर नजर रख रहे हैं.

India unser threat

पाकिस्तानी लेफ्टिनेंट कर्नल हमलों की कमान संभाल रहा है

हम आपको बता दें कि, पाकिस्तानी फौज का लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद सलीम जंजुआ, आतंकी हमलों (Terror Attack) की कमान संभाल रहा है. पाकिस्तानी कमांडो ने भारतीय सेना की 15 कोर से भिड़ने की योजना बनाई है, जिसे चिनार कोर के नाम से भी जानते है. कश्मीर घाटी में आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए चिनार कोर का नाम गौरव के साथ लिया जाता है.

मिर्जा ने यह भी लिखा है कि पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में SSG की दो और बटालियन मौजूद हैं. भारत में आतंकी हमलों (Terror Attack) को अंजाम देने के लिए इन्हें तैयार किया गया है. इन्हें भारत में घुसपैठ कराने का प्रयास किया जा रहा है. अगर लोकल जिहादियों की सहायता से पाकिस्तानी बटालियन भारत में घुस जाती हैं तो पीर पंजाल के पहाड़ों में कारगिल युद्ध जैसी स्थिति बन जाएंगी.

Bihar mukhymantri awas yojana 2024

50-50 के समूह में एसएसजी कमांडो एलओसी के पार पहुंच चुके हैं

अमजद अयूब मिर्जा ने अपनी पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए लिखा, एसएसजी कमांडो (SSG Commandos) 50-50 के समूह में एलओसी के पार पहुंच गया हैं और भारत सरकार, अपनी जनता से इस घटना (Terror Attack) को छिपा रही है. जम्मू कश्मीर के पूर्व DGP SP वैद्य ने भी ऐसी संभावना से इनकार नहीं किया है.

वे कई बार बता चुके हैं कि, पाकिस्तानी सेना, भारत में आतंकी हमलों (Terror Attack) की रणनीति तैयार करती है. पाकिस्तान के एसएसजी कमांडो (SSG Commandos), पूर्व कमांडो और दहशतगर्द, भारत में आतंकी हमलों की साजिश कर रहे हैं.

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link