Vinesh Phogat Disqualified: ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024), 26 जुलाई से फ्रांस में शुरू हो चुका है और 11 अगस्त 2024 चलेगा. टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत ने रिकॉर्ड मेडल हासिल किया था इसके बाद अब भारत सरकार को और जनता को Paris Olympics 2024 से अधिक उम्मीद है.
Paris Olympics 2024 में पांच रिज़र्व सहित कुल 117 भारतीय एथलीट शामिल हैं. पदक की बात करें तो अब तक, भारतीय एथलीटों ने पेरिस ओलंपिक 2024 में तीन पदक जीते हैं, जिसमें तीनों पदक का रंग कांस्य है और भारत को ये तीनों पदक शूटिंग में मिले हैं. लेकिन भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है
हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि, Paris Olympics 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Indian female wrestler Vinesh Phogat) के साथ एक दुखद घटना घट गई है विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती के फाइनल मुकाबले होने से कुछ ही घंटों पहले ही Paris Olympics 2024 बोर्ड ने अयोग्य घोषित कर दिया. इस खबर से पूरे देश को हैरानी में डाल दिया है, और लोगों के आशा पर पानी फेर दिया है क्योंकि भारत के झोली से एक पक्का मेडल हमारी निकल गया.
जानकारी के अनुसार भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट, फ्रांस में हो रहे हैं Paris Olympics में फाइनल तक पहुँच गई थीं, उसके बाद जब उनका वजन तौला गया तो उनका वजन 100 ग्राम ज़्यादा था, जिस कारण उन्हें अयोग्य घोषित (Paris Olympics 2024 Disqualified in Vinesh Phogat) करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: करोड़पति बनाएगा टेंपर ग्लासका यह बिजनेस
अब सवाल ये उठता है कि दो दिन की कड़ी मेहनत के बावजूद उनका वजन बढ़ कैसे गया? विनेश के पास कोच, फिजियोथेरेपिस्ट और न्यूट्रिशनिस्ट की पूरी टीम थी, फिर भी ये हुआ कैसे, ये सवाल पूरे देशवासियों के मन में है.
Vinesh Phogat Disqualified: कुश्ती महासंघ क्या कर रहा है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के साथ ही Paris Olympics हुए धटना (Vinesh Phogat Disqualified in Paris Olympics) को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) गंभीरता से ले रहा है. वे इस बात का विरोध करेंगे कि ये हुआ कैसे. इसके लिए वे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) से बात करेंगे.
विनेश फोगाट पर क्या बीती?
विनेश फोगाट और पूरे भारत के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. क्योंकि वो मेडल जीतने के करीब थीं, शायद गोल्ड मेडल भी जीत सकती थीं. जिससे भारत के झोली में एक और गोल्ड मेडल आ सकता था. लेकिन अब उन्हें इस निराशा से उबरना होगा। सुनने में आया है कि, कम करने की कोशिश में फोगाट बीमार (Vinesh Phogat Disqualified) भी पड़ गई थीं, शायद शरीर में पानी की कमी हो गई थी. फिलहाल, वो आराम कर रही हैं और भारतीय टीम के डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं.
Vinesh Phogat Disqualified: देश की निराशा
विनेश फोगाट के Paris Olympics से Disqualified होने की खबर सुनकर पूरे देश में मायूसी छा गई है. सभी उम्मीद लगाए बैठे थे कि विनेश भारत को महिला कुश्ती में पहला मेडल, शायद गोल्ड मेडल भी दिलाएंगी. लेकिन अब भारत का ये सपना टूट चुका है. इस घटना से यह समझ में आता है कि ओलंपिक जैसे बड़े खेल में खिलाड़ियों पर कितना दबाव होता है.
विनेश फोगाट का Paris Olympics से Disqualified होना एक दुखद घटना है, लेकिन इससे हम सभी ये पता लगता है कि हमारे देश के खिलाड़ी कितने मज़बूत और हिम्मत वाले हैं. पूरे देशवासि अपने पहलवानों के साथ है और बाकी मुकाबलों में भारत अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करता है.
विनेश फोगाट को पूरा साथ
भले ही विनेश फोगाट ओलंपिक से आयोग्य घोषित (Vinesh Phogat Disqualified in Paris Olympics) हो गई हों, लेकिन उनकी टीम और Indian Olympic Association ने उनका साथ नहीं छोड़ा है और वह उनके साथ खड़ा है. डॉक्टर उनकी देखभाल में हैं और अधिकारी ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि उन्हें हर तरह की सहायता मिल सकें.
विनेश फोगाट की उपलब्धियां
साल | प्रतियोगिता | नतीजा |
2014 | राष्ट्रमंडल खेल | स्वर्ण |
2018 | राष्ट्रमंडल खेल | स्वर्ण |
2018 | एशियाई खेल | कांस्य |
2019 | एशियाई चैंपियनशिप | स्वर्ण |
Vinesh Phogat Disqualified: कुछ सवाल
विनेश फोगाट के साथ ओलंपिक में ये घटना (Vinesh Phogat Disqualified) कई सवाल खड़े करती है जो इस प्रकार है-
- क्या Paris Olympics वजन तौलने का तरीका सही है?
- क्या खिलाड़ियों की सेहत का ध्यान रखा जाता है?
- इतने बड़े खेल में खिलाड़ियों पर कितना दबाव होता है?
यह भी पढ़ें: 40 हजार स्नातक पास छात्राओं के खाते में 50-50 हजार जारी, Direct Check Payment Status