जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
BRABU Provisional Certificate Uploaded On Digilocker : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU ने स्नातक पार्ट सत्र 2020-23 के 59 हजार छात्र-छात्राओं का Provisional Certificate डिजीलॉकर पर अपलोड कर दिया है.
BRABU Provisional Certificate Uploaded On Digilocker : प्रदेश में पहले डिजीलॉकर पर डिग्री देने वाला विश्वविद्यालय
आपको जानकारी के लिए बता दें प्रदेश भर में Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU ने सबसे पहले डिजीलॉकर पर डिग्री देने की सेवा शुरू की है.
छात्र-छात्राएं अपने Digilocker एकाउंट पर इस देख और BRABU Part 3 Provisional Certificate Download कर सकेंगे.
BRABU Part 2 Result Date 2022-25 : दो दिन में खत्म होगा कॉपी चेंकिग का काम, रिजल्ट इस दिन
BRABU Examination Department की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पहले Provisional Certificate दिया गया है.
डीम्ड डेट नहीं मिलने के कारण इस सत्र का BRABU Part 3 Original Certificate अभी डिजीलॉक पर रअपलोड नहीं किया गया है.
राजभवन से डीम्ड डेट प्राप्त होने के बाद BRABU Part 3 Original Certificate की डिजिटल प्राप्ति भी Digilocker पर अपलोड कर दी जाएगी.
BRABU Provisional Certificate Uploaded On Digilocker : अनिवार्य होने के कारण हटाया गया Date Of Birth And Mother’s Name का कॉलम
आपको बता दें Digilocker पर BRABU Degree Upload करने में छात्रों से जुड़ी जानकारी देनी होती है. BRABU के पास छात्रों का जो विवरण है.
उसमें किसी भी डॉक्युमेंट में Date Of Birth And Mother’s Name का जिक्र नहीं था. इस कारण डिजीलॉकर पर डिग्री अपलोड करने में परेशानी हो रही थी.
BRABU ने इस परेशानी को दूर करने के लिए इन दोनों Date Of Birth And Mother’s Name विकल्पों को वेब ऑफ कर दिया है.
BRABU Provisional Certificate Uploaded On Digilocker : ये होंगे डिजीलॉकर पर प्रमाणपत्र के फायदे
छात्र-छात्राओं को डिजीलॉकर पर BRABU Certificate Download होने के कई फायदे मिलेंगे. एक तो उन्हें प्रमाणपत्र के लिए BRABU या College का चक्कर नहीं काटना होगा.
Higher Education के लिए दूसरे संस्थान में जाने पर Certificate Verification डिजीलॉकर से ही हो जाएगा. नौकरी के समय Certificate Verification के लिए BRABU को डिग्री की प्रति नहीं भेजनी होगी.
इससे समय भी बचेगा और प्रक्रिया भी जल्दी पूरी होगी. छात्र-छात्राओं को दोहरा भुगतान भी नहीं करना होगा. BRABU Provisional Certificate Uploaded On Digilocker
BRABU UG Admission 2024-28 : स्नातक नामांकन आवेदन पोर्टल फिर खुलेगा इस दिन से, Last Chance
BRABU Provisional Certificate Uploaded On Digilocker : ऐसे करें डिजीलॉकर पर रजिस्ट्रेशन
- छात्र-छात्राओं को Digilocker से BRABU Provisional Certificate प्राप्त करने के लिए डिजीलॉकर के ऑफिशियल या एप पर रजिस्टर करना होगा.
- Name, Date of Birth, Mobile Number, Email ID के साथ ही छह डिजिट का PIN दर्ज करना होगा.
- यदि पहले से Registration हो तो ID, Password, and OTP के माध्यम से Login करना होगा.
- यहां Certificate के सेक्शन में जाकर BRABU Provisional Certificate Download किया जा सकेगा.
- BRABU Provisional Certificate पीडीएफ फॉर्मेट में शेयर भी करने का विकल्प मिलेगा.
Download BRABU Provisional Certificate : Click Here
________________________
BRABU Merit List, Admission, एडमिट कार्ड, Result की जानकारी तुरंत जानने के लिए जुड़ जाइए