Tension of Jio and Airtel: भारत में लम्बे समय से टेलिकॉम सेक्टर में जियो और एयरटेल का ही दबदबा था, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL और Vodafone Idea (Vi) ने अपनी-अपनी 5G Service Launch करने का घोषणा कर दिया है.
यूजर्स को उम्मीद है कि अब किफायती 5G सेवाएं मिलेगी, जिस कारण एक बार फिर से भारतीय टेलिकॉम जगत में प्रतिस्पर्धा का माहौल बनने जा रहा है.
जाने Vi की 5G रणनीति
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, Vodafone Idea ने भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो और एयरटेल को चुनौती देने के लिए 5G Service Launch करने की तैयारी कर ली है. Vi कंपनी के सीईओ अक्षय मुंद्रा ने संकेत देते हुए कहा कि
हमारी कंपनी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले कम कीमत पर 5G सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है और Vi का उद्देश्य नए यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करना और मौजूदा यूजर्स को बनाए रखना है, जो हाल ही में महंगे हुए रिचार्ज प्लान से परेशान थे.
OK Google…! गूगल से मिला ऐसा जवाब कि इंटर ड्रॉपआउट छात्र बन गया लखपति
Vi की 5G प्राइसिंग और लॉन्च की तैयारी
हालांकि हम आपको बता दें कि, अभी तक 5G प्लान्स की सटीक कीमतों (Exact Price of 5G Plans) का ऐलान Vi ने नहीं किया है, लेकिन मुंद्रा ने बताया कि कंपनी 5G Service Launch के कुछ वक्त पहले कीमत तय करेगी. फिलहाल,
Vodafone Idea ने 5G नेटवर्क का काम शुरू करने के लिए उपकरणों की खरीद शुरू कर दी है, और उपकरणों की डिलीवरी की योजना अक्टूबर से है. इसके साथ ही, भारत में चीनी उपकरणों पर लगें प्रतिबंध के कारण कुछ क्षेत्रों में नए उपकरणों की जरूरत पड़ सकती है.
कंपनी का 5G से कमाई पर नजरिया
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, Vi ने शुरुआती दौर में 5G से सीधे तौर पर अधिक मुनाफा कमाने का योजना नहीं बनाया है. Vi कंपनी का मानना है कि, वह Airtel और Jio के अपेक्षा उपभोक्ताओं को कम कीमत पर 5G सेवा दे सकतीं है, जिससे उसे अपनी ओर नए ग्राहकों को आकर्षित करने में सहायता मिलेगी.
इसके साथ हम आपको बता दें, हाल ही में Vi ने 24,000 करोड़ रुपये इकट्ठे किए हैं और 25,000 करोड़ रुपये का लोन लेने और अन्य सुविधाएं 10,000 करोड़ रुपये की लेने की कोशिश कर रही है. इस पैसों का इस्तेमाल मौजूदा 4G नेटवर्क को बेहतर बनाने के साथ 5G सेवाओं के विस्तार में किया जाएगा.
भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में बढ़ता प्रतिस्पर्धा
हम आपको बता देना चाहते हैं कि, Jio और Airtel की 5G सेवा के लॉन्च हुए एक साल हो चुका है और अब Vi का यह कदम भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए जरूरी है.
बात करें BSNL की तो वो भी अपनी 5G सेवाओं के साथ मार्केट में उतरने के लिए तैयार है. यूजर्स के लिए यह फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि भारत मे बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण किफायती और बेहतर सेवाएं सभी को मिल सकेंगी.