Rakshabandhan 2024 Shubh Muhurat : भूलकर भी इस समय न बांधे राखी, नही तो होगा भारी नुकसान


Rakshabandhan 2024 Shubh Muhurat : आज यानी 19 अगस्त को बड़े ही धूमधाम से भाई बहन के प्रेम और स्नेह का पावन पर्व रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के त्योहार का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. हमारे वैदिक पंचांग के मुताबिक हर साल रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, Rakshabandhan 2024 भद्रा के साया हैं. मान्यता के अनुसार भद्रा काल में राखी बांधना शुभ नहीं होता है इस कारण हमेशा भद्राकाल बीत जाने के बाद ही राखी बांधी जाती है.

Rakshabandhan 2024 Shubh Muhurat : दोपहर के बाद राखी बांधने का समय

हम आप सभी भाई बहनों को बता देना चाहते हैं कि, आज यानी 19 अगस्त को Rakshabandhan पर भद्रा का साया है इस कारण Rakshabandhan 2024 Shubh Muhurat दोपहर के बाद है. आपको बता दें, आप दोपहर 01:30 बजे के बाद राखी बांध सकते हैं. आइए हमारे इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि, आज भद्रा काल कब से शुरू होगा और कब तक चलेगा.

  • भद्रा प्रारंभ- 19 अगस्त को सुबह 2:21 बजे
  • भद्रा समाप्त– 19 अगस्त को दोपहर 1:31 बजे
  • भद्रा पूंछ- सुबह 09:51 से लेकर 10:53 बजे तक
  • भद्रा मुख- सुबह 10:53 से लेकर दोपहर 12:37 बजे तक

Rakshabandhan 2024 Shubh Muhurat : भाई की तरक्की के लिए करें ये 3 उपाय

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, Rakshabandhan 2024 पर कई शुभ योग बन रहे हैं. इस बार राखी पर भाई और बहन दोनों को भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. इससे उन्हें काम में सफलता मिलेगी और तरक्की के योग बनेंगे. इस दौरान अपने भाई को फिटकरी से बुरी नजर से बचाएं.

इसके लिए आप एक फिटकरी लें. इसे अपने भाई के सिर पर से 7 बार घुमा कर फिटकरी को अपने घर से दूर किसी चौराहे पर फेंक दें. इससे आपके भाई के उपर से बुरी नजर का असर कम होता है. आपको बता दें इस बार राखी पर सावन का आखिरी सोमवार व्रत है. ऐसे में बहने अपने भाई की तरक्की और लंबी उम्र के लिए भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं.

Rakshabandhan 2024 shubh muhurat

राखी पर अपनी बहन को भेजें ये खास संदेश

आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से कुछ प्यारे-प्यारे बताएंगे जो इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को भेज सकते हैं जो इस प्रकार है-

Message-3

  • आप पर किसी की बुरी नज़र न पड़े,
  • आपकी उम्र आसमान के तारों जितनी लंबी हो.
  • रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यही प्रार्थना है.
  • आपको दुनिया की सारी खुशियाँ मिलें.

Message-3

  • आज का दिन बहुत खास है,
  • मेरे पास अपनी बहन के लिए कुछ है.
  • उसकी तसल्ली के लिए, ऐ बहन,
  • तुम्हारा भाई हमेशा तुम्हारे आस-पास रहता है.

Message-3

  • बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता.
  • भले ही वो दूर हो, लेकिन गम नहीं होता.
  • अक्सर रिश्ते दूरियों की वजह से फीके पड़ जाते हैं,
  • लेकिन भाई-बहन के बीच का प्यार कभी कम नहीं होता.

BSNL के कारण बढ़ी Vi, Jio और Airtel की टेंशन, समझें मामला



Source link