एक फोटो और ये डॉक्यूमेंट लेकर जाए तभी मिलेगा एडमिट कार्ड


BRABU TDC Part 3 Admit Card : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय की ओर से 23 अगस्त से पांच जिलों के 58 केंद्रों पर TDC Part 3 Exam Session 2021-24 की परीक्षा शुरू होने जा रही हैं।

इसको लेकर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय ने बीते 17 अगस्त को ऑनलाइन मोड में BRABU Graduation Session 2021-24 के TDC Part 3 Admit Card जारी कर दिया है.

BRABU TDC Part 3 Admit Card : दो दिन तक मिलेगा एडमिट कार्ड

सभी कॉलेजों में स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को आज मंगलवार से BRABU TDC Part 3 Admit Card दिया जाएगा। कॉलेज में परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड देने की सिलसिला दो दिन तक जारी रहेगी।

BRABU TDC Part-3 Admit Card Download : इन कॉलेजो ने ऑनलाइन जारी किया पार्ट-3 का एडमिट कार्ड

आज 12 बजे के बाद से मिलेगा एडमिट कार्ड

अगर आप भी BRABU Part 3 Exam में शामिल होने वाले हैं तो आज 12:30 बजे के बाद से अपने कॉलेज में जाकर BRABU Part 3 Admit Card जरूर ले लिजियेगा, क्योंकि इसके बिना आप एग्जाम में नहीं बैठ पाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, बीआरएबीयू की ओर से जो BRABU Part 3 Admit Card जारी किया गया है, उसमें बहुत से छात्रों के Admit Card पर फोटो नहीं है,

इसलिए अपने साथ एक फोटो आवश्य लेते जाइएगा। साथ मे स्नातक पार्ट 3 का नामांकन स्लिप अथवा अपना ID Card लेकर ही अपने-अपने कॉलेज जाएंगे।

आपको जानकारी के लिए बता दें की 18 अगस्त को कॉलेजों में रविवार को लेकर बंद थी, वहीं सोमवार को रक्षाबंधन की छुट्टी थी. ऐसे में आज से बीआरएबीयू के कॉलेजों में BRABU Part 3 Admit Card बांटा जाएगा।



Source link