RDS College Muzaffarpur : रामदयालु सिंह महाविद्यालय के किसी भी संकाय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के पास प्रतियोगिता में भाग लेकर जिला लेवल पर अपना नाम करने का मौका है।
क्योकि रामदयालु सिंह महाविद्यालय के तरफ से रामदयालु सिंह महाविद्यालय में पढ़ने वाले तमाम छात्र एवं छात्राओं को यह सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय के पत्रांक संख्या SE/08/24 के आलोक में दिनांक 23 अगस्त 2024 को सुबह 07 बजे से रामदयालु सिंह महाविद्यालय के खेल प्रांगन में क्रॉस कंट्री (रोड रेस) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
बताते चले कि यह प्रतियोगिता पुरुष (छात्र) वर्ग में 5 K.M तथा वहीं महिला (छात्रा) वर्ग में 3 K.M के रूप में आयोजित की जाएगी ।
इच्छुक छात्र एवं छात्रा रामदयालु सिंह महाविद्यालय के खेल परिषद के कार्यालय में आकर या फिर अपने छात्र प्रतिनिधि से संपर्क कर अपना नाम, मोबाइल न., वर्ग, अनुक्रमांक, संकाय निम्न प्रतिनिधि के पास जमा करें।
मिलेगा मेडल, सर्टिफिकेट व प्राइज मनी
महाविद्यालय के आर्ट्स विभाग के छात्र प्रतिनिधि केशव कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक, रामदयालु सिंह महाविद्यालय से पुरूष व महिला श्रेणी से 5 छात्र व 5 छात्रा का चयन किया जाएगा, जिन्हें सर्टिफिकेट दी जाएगी।
ततपश्चात दिनांक 29 अगस्त 2024 को सभी 10 चयनित छात्र-छात्राओं को फाइनल मैराथन में सम्मिलित होने के लिए लिए बुलाया जाएगा।
29 अगस्त को बिहार यूनिवर्सिटी प्रांगण में फाइनल मैराथन होगा। जिसमे छात्र व छात्रा श्रेणी के विजेताओं को मेडल, सर्टिफिकेट व प्राइज मनी देकर सम्मानित किया जाएगा।
अपने कॉलेज की सभी जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े :- यहां क्लिक करें
रामदयालु सिंह महाविद्यालय छात्र प्रतिनिधि –
जो भी छात्र-छात्रा मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वे नीचे दिए गए नम्बरों के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित जानकारी ले सकते है।
- केशव कुमार (Arts) Mob – 9835790827
- सक्षम कुमार (Science) Mob-9117250812
- आकाश कुमार (Commerce) Mob-9117361647
- पंकज कुमार (College sports council) Mob-7004340922