ट्रक चलाते-चलाते दो साल में बना करोड़पति, जाने YouTube ने कैसे बदली राजेश रवानी की किस्मत


R Rajesh Vlog: इंसान को कभी भी हार मान कर रुकना नहीं चाहिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए अगर आप प्रयास करते रहेंगे तो एक ना एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी। क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है

कुछ ऐसा ही झारखंड के रहने वाले राजेश रवानी ने कर दिखाया है. जो पेशे से एक ट्रक ड्राइवर है। जिन्होंने अपने काम को कुछ इस अंदाज में किया की वो हर महीने 5 से 20 लाख तक कि कमाई कर लेते हैं।

R Rajesh Vlog के नाम यू ट्यूब चैनल

दरअसल राजेश रवानी झारखंड के रहने वाले हैं और वह नेशनल परमिट की ट्रक चलाने का काम करते हैं इसके साथ ही वह यू ट्यूब पर वीडियो व्लॉग भी बनाते हैं। राजेश अपनी ट्रक से भारत के विभिन्न राज्यों में सफ़र करते हैं और

अपने रास्ते में आने वाले पड़ाव पर खुद के लिए खाना बनाते हैं और इसे रिकॉर्ड करके अपने YouTube Channel पर अपलोड करते हैं हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इनका R Rajesh Vlog नाम से YouTube Channel है।

1.89 मिलियन है यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स

हम आपको बता दें कि, लोग राजेश रवानी की वीडियो को कुछ इस कदर पसंद करते है कि उनके यूट्यूब चैनल R Rajesh Vlog पर 1.89 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और लगभग सभी वीडियो पर मिलियन में व्यू आता हैं। राजेश रवानी ने व्लॉगिंग करना कोरोना काल से एक साल पहले शुरू किया था जिसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा।

एक महीने में हुई 18 लाख की कमाई

राजेश रवानी ने अभी हाल में दिए इंटरव्यू में अपने सफर के बारे में लोगों को बताया है‌। उन्होंने कहा हैं कि ड्राइवर के तौर पर उन्हें केवल 25 से 30 हजार रुपये ही मिलता है लेकिन अब वह वीडियो बना कर महिने के लाखों रुपये कमा रहे हैं।

राजेश रवानी ने बताया की, उनकी एक महीने की सबसे ज्यादा कमाई 18 लाख रुपये हुई थी और वो वीडियो के माध्यम से औसतन 4-5 लाख रुपये महीने कमा लेते हैं और वो आज करोड़ों के मालिक बन चुके हैं।

R rajesh vlog
ट्रक चलाते-चलाते दो साल में बना करोड़पति, जाने youtube ने कैसे बदली राजेश रवानी की किस्मत

एक करोड़ का बनाया शानदार घर

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, राजेश रवानी के बच्चों ने उनका यूट्यूब पर चैनल बनाया था, उनके पहले वीडियो को रातों-रात 4.5 लाख लोगों ने देखा था जिससे उनका वीडियो वायरल हो गया।

इसके बाद उन्हें इस काम को करने का हौसला मिला और वह अपने बच्चों के साथ मिलकर यूट्यूब पर वीडियो बनाने लगे। राजेश रवानी ने बताया कि, उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि, वह ट्रक ड्राइवर होकर एक करोड़ रुपये का घर बनाएंगे।

किसी भी डॉक्टर को दिखाने से पहले ऐसे जाने साहब की डिग्री अलसी है या नकली



Source link