6,618 सीटों पर नामांकन के लिए चौथी मेरिट आज, जाने कब तक होगा एडमिशन


ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय राज्य के 341 बीएड कॉलेजों में खाली 6,618 सीटों पर नामांकन के लिए चौथी मेरिट लिस्ट ज मंगलवार यानी 10 सितंबर 2024 को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा।

18 सितंबर तक आवंटित कॉलेज में लेना होगा एडमिशन

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बीएड फोर्थ मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी 11 से 17 सितंबर के बीच बिहार सीईटी बीएड की वेबसाइट पर सीट कंफर्म करके अभ्यर्थी 18 सितंबर तक आवंटित कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

Bihar Lecturer Yoga Trainer Vacancy : बिहार में योगा ट्रेनर के पदों पर बिना परीक्षा भर्ती शुरू, जाने इंटरव्यू डेट एंड टाइम

सीटें खाली रहने पर हो सकता है बीएड स्पॉट एडमिशन

वहीं आवंटित कॉलेज में एडमिशन नहीं लेने पर अभ्यर्थी का दावा समाप्त हो जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चौथी मेरिट लिस्ट से एडमिशन हो जाने के बाद भी बाद सीटें खाली रह जाती है तो स्पॉट नामांकन हो सकता है।

30 हजार 682 (82.26 फीसदी) छात्रों ने लिया एडमिशन

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि बिहार बीएड नामांकन के लिए तीन मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद कुल 30 हजार 682 (82.26 फीसदी) छात्रों ने एडमिशन लिया है।

Bihar Block ABF Vacancy : बिहार में ब्लॉक स्तर पर आई नई वैकेंसी, आवेदन शुरू

3 मई से चल रही है बीएड नामांकन की प्रक्रिया

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की राज्य के 14 विश्वविद्यालयों के 341 बीएड कॉलेजों में कुल 37 हजार 300 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 03 मई से चल रही है। पहली मेरिट लिस्ट 25 जुलाई को जारी हुई थी।

इसके आधार पर 26 जुलाई से 10 अगस्त तक 18,879 अभ्यर्थियों ने एडमिशन लिया। दूसरी मेरिट लिस्ट 13 अगस्त को जारी हुई थी जिसके आधार पर 14 से 27 अगस्त तक 8,181 अभ्यर्थियों ने एडमिशन लिया।

जबकि, तीसरी मेरिट लिस्ट 29 अगस्त को जारी हुई थी जिसके आधार पर 30 अगस्त से 07 सितंबर तक 3,722 अभ्यर्थियों ने आवंटित कॉलेज में एडमिशन लिया।



Source link