50 रुपये के निवेश से मिलेगा 30 लाख रुपए


Post Office Gram Suraksha Yojana: अगर आप अपने पैसों को सही जगह निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए एक विशेष निवेश योजना लेकर आए है, जिसे भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए Indian Postal Department के द्वारा शुरू किया गया है.

पोस्ट आफिस के इस योजना के तहत आपको रोजाना सिर्फ ₹50 रुपये के निवेश से मैच्योरिटी पर 30 लाख रुपए तक हासिल कर सकते हैं. Post Office Gram Suraksha Yojana एक सुरक्षित निवेश विकल्प के साथ,

इसमें Life Insurance का भी लाभ मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इस योजना में 19 से 55 वर्ष की आयु के लोग शामिल हो सकते हैं और आप इसे मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या फिर वार्षिक आधार पर प्रीमियम भुगतान करके इसे जारी रख सकते है.

Post office gram suraksha yojana
Post office gram suraksha yojana: 50 रुपये के निवेश से मिलेगा 30 लाख रुपए

Post Office Gram Suraksha Yojana

आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि, 1995 में Post Office Gram Suraksha Yojana भारतीय डाक विभाग के द्वारा शुरू किया गया था और इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण लोगों को बचत और बीमा का एक सुरक्षित और लाभकारी माध्यम देना है. 19 से 55 वर्ष की आयु के लोग इस योजना का लाभ लें सकते हैं.

आप Post Office के इस योजना में मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, या फिर वार्षिक अपने सुविधा के आधार पर प्रीमियम का भुगतान करने का विकल्प चुन सकते हैं. बात करें योजना में निवेश की न्यूनतम सीमा की, तो निवेश की न्यूनतम सीमा ₹10,000 और अधिकतम सीमा ₹10 लाख है.

यह भी पढ़े…

ऐसे करें निवेश और रिटर्न की गणना

आप अगर Post Office Gram Suraksha Yojana में रोजाना मात्र ₹50 का निवेश करते हैं, तो मासिक आधार पर यह ₹1,500 हो जाता है और वार्षिक आधार पर ₹18,000

अगर आप इस योजना में 19 वर्ष की आयु से 55 वर्ष तक निवेश करते हैं, तो आपका कुल निवेश ₹6,48,000 होगी. इस पर मैच्योरिटी का आपको लगभग ₹30 लाख से लेकर ₹35 लाख तक की राशि मिलेगी, जो निवेश का एक शानदार रिटर्न है.

ग्राम सुरक्षा योजना लाभ और बोनस

Post Office Gram Suraksha Plan का सबसे बड़ा लाभ बीमा कवर है. यानी कि अगर निवेश के दौरान किसी कारण वश व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो मृतक के परिवार को पूरी बीमा राशि प्राप्त हगी.

इसके साथ ही, Post Office के इस योजना में निवेश पर आप सभी को वार्षिक बोनस भी मिलेगा. आपको 1,000 के निवेश पर ₹60 का Annual Bonus प्राप्त होगा. आपके निवेश को यह बोनस और भी अधिक लाभकारी बनाता है.

ऋण और कर लाभ

हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि, Village Security Scheme में निवेश करने के चार साल बाद आपको ऋण सुविधा भी प्रदान किया जाएगा. इस योजना में आपके द्वारा निवेश किए गए पॉलिसी के सरेंडर मूल्य का 90% तक ऋण ले सकते हैं. इसके साथ ही, इस योजना में किए गए निवेश पर आपको आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर लाभ भी मिलेगा.

पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

ग्राम सुरक्षा योजना का लाभ लेने हेतु निदेशक की आयु 19 से लेकर 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए और ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हो. इसके लिए आप अपने नजदीकी डाकघर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बात करें आवेदन प्रक्रिया की तो इसके लिए आपको पते का प्रमाण, पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जैसी जरूरी दस्तावेज जमा करना होगा.



Source link