Shardiya Navratri 2024 : इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो चुकी है, हिन्दू धर्म में नवरात्रि का खास महत्व होता है क्योंकि यह मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है. मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा स्वयं पृथ्वी पर आकर अपने भक्तों के सभी दुख और कष्टों को हर लेती हैं.
हम आपको बता दें कि, नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विशेष पूजा होती है, इस दौरान मां की चौकी सजाना, हवन-कीर्तन करना और अखंड जोत प्रज्वलित महत्वपूर्ण माना जाता है. दीपक जलाने का हमारे शास्त्रों में विशेष महत्व है,
खासतौर पर आटे के बने दीपक का, इस दिप को अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि अगर आप अपने घर में आटे से बने दीपक जलाते हैं तो घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है. आइए हमारे इस लेख में जानते हैं आटे का दीया बनाने और उसे सही से प्रज्वलित करने की पूरी विधि.
आटे का दीया बनाने की विधि
हम आपको बताना चाहते हैं कि, नवरात्रि के लिए आटे का दीया बनाते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आटे का दिपक बनाने के लिए सबसे पहले, आटे को गूंथने की प्रक्रिया आती है. इसके लिए गेहूं के आटे को गंगाजल मिले पानी से गूंथें. आटा न तो अधिक मुलायम होनी चाहिए और न ही सख्त.
यह भी पढ़ें…..
आपके हाथों में जब आटा बिना चिपके हुए आसानी से लोई बन जाए, तो समझ लीजिए यह सही से तैयार है. आप अगर चाहते तो आटे में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर उसका रंग बदल सकते हैं. अब समय आता है दीये को आकार देने है.
हम आपको बता दें कि, दीया बनाने के लिए अपने हाथ में एक छोटी सी लोई लें और उसे हाथों से गोल आकार में बदल लें फिर, अंगूठे की सहायता से एक गड्ढा बनाएं लोई के बीचों बीच और किनारों को ऊपर उठाकर दीए का आकार दें.
आप इसके लिए किसी गहरे ढक्कन की सहायता भी ले सकते हैं. अब इसे कुछ समय के लिए हल्का सूखने हेतु छोड़ दें. सूखने के पश्चात, इसमें रूई की बाती और शुद्ध देसी घी डालकर इसे दीपक को प्रज्वलित करें और मां दुर्गा के समक्ष रखें.
हम आपको बताना चाहते हैं कि, धार्मिक मान्यता के अनुसार, आटे का दीपक काफी शुभ माना जाता है. विशेष तौर पर नवरात्रि में इसका महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है. नवरात्रि में संध्या समय में मां दुर्गा की पूजा में इस दीये का इंतजार किया जा सकता है. आप इसे दीये को अपने घर के मुख्य दरवाजे और तुलसी के पास भी प्रज्वलित कर सकते हैं.
माना जाता है कि घर में आटे का दीया जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर से सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. इसे जलाने से मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद बना रहता है, जिससे घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती और आपके पारिवारिक संबंध भी अच्छे होते हैं.