अब इन 11 कॉलेजों में होगी लॉ की पढ़ाई, दोबारा आवेदन शुरू


BRABU Law College List : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के अब 11 कॉलेजों में लॉ की पढ़ाई होगी। आपके जानकारी के लिए बताते चलें की काउंसिल की ओर से 6 नये कॉलेजों की स्वीकृति मिली है। इसी सत्र से इसमें भी एडमिशन लिया जाएगा।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के 6 नये कॉलेजों में प्री-लॉ और एलएलबी कोर्स की पढ़ाई होगी।पहले 5 लॉ कॉलेजों में एडमिशन होना था, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई थी।

6 नए कॉलेजों में 60-60 सीटों पर होगा नामांकन

बता दें कि बिहार यूनिवर्सिटी के 6 नए कॉलेजों में एलएलबी और प्री लॉ कोर्स में 60-60 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। इससे पूर्व बीआरएबीयू में 5 कॉलेजों में एलएलबी के लिए 780 और प्री लॉ के लिए 480 सीटें निर्धारित थीं।

बीआरएबीयू में नए कॉलेजों के जुड़ने के बाद एलएलबी में सीटों की संख्या बढ़कर 1140 और प्री लॉ में 840 सीटें हो गई हैं। यानी टोटल सीटों की संख्या 1980 हो गई है।

12 अक्टूबर तक खुला रहेगा आवेदन पोर्टल

बिहार यूनिवर्सिटी ने लॉ कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पोर्टल फिर से खोल दिया है। 12 अक्टूबर तक छात्र-छात्राएं BRABU LAW Entrance Exam 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

16 अक्टूबर को होगी लॉ प्रवेश परीक्षा

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से BRABU LAW Entrance Exam 2024 आगामी 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। पहली बार पोर्टल खुलने पर 2 हजार छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया था।

Read Also…

इन 11 लॉ कॉलेजों में होगा एडमिशन

  • बिशुनपत देवी कॉलेज, वैशाली
  • सीआरके कॉलेज हाजीपुर, वैशाली
  • माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन सीतामढ़ी
  • निशा कॉलेज काटाहरी सेठी वेस्ट चंपारण
  • शुभवंती इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन
  • एसएनएस विद्यापीठ इस्ट चंपारण
  • एमएस कॉलेज मोतिहारी
  • रघुनाथ पांडेय मेमोरियल लॉ कॉलेज
  • एसकेजे लॉ कॉलेज
  • श्री उमेश मिश्रा रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज हाजीपुर
  • इंदू देवी रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज हाजीपुर।

लॉ प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन : यहां से करें



Source link