इस मंदिर में माता अपने भक्तों को आशीर्वाद में देती है सरकारी नौकरी


Garh Devi Mandir Chapra : छपरा के मढ़ौरा में गढ़देवी मंदिर स्थित हैं, यह मंदिर माता की अनुकंपा का प्रतीक है. वहीं यह मंदिर खासकर बेरोजगार युवकों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है.

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

नवरात्रि के समय जुटती है भक्तों की भीड़

इस मंदिर की मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान जो भी बेरोजगार युवक श्रमदान करते है, माता प्रसन्न होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद के रूप में नौकरी देती हैं. नवरात्रि के समय Garh Devi Mandir Chapra में भक्तों की भारी भीड़ जुटी रहती है. 

गढ़देवी मंदिर के पुजारी बताते हैं की इस मंदिर में अनूठी परंपरा के चलते, हजारों बेरोजगार युवा हर साल नवरात्र के समय मां मंदिर में श्रमदान करने के लिए चले आते हैं.

कोई करता है मंदिर की सफाई तो कोई लगता है पोंछा

नवरात्रि के समय हजारों बेरोजगार युवा इस मंदिर में आकर विभिन्न प्रकार के कार्य करते हैं. कोई मंदिर की सफाई करता है, तो कोई पोंछा लगाता है. वहीं यह नजारा भक्तों की आस्था और विश्वास को दर्शाता है.

सैकड़ों युवा कर रहे सरकारी नौकरी

वहीं युवाओं ने बताया है गढ़देवी मां की मंदिर सेवा करने के बदले सरकारी नौकरी मिली है. लोग मां के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं. और भव्य आरती में शामिल होते हैं, 

मंदिर के पुजारी भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताते हैं कि सैकड़ों युवकों ने इस मंदिर में आकर श्रमदान किया, आज वो सरकारी नौकरी कर रहे हैं।

काफी पुराना है गढ़देवी मंदिर का इतिहास

मंदिर के पुजारी बताते है की Garh Devi Mandir Chapra का इतिहास काफी पुराना है. यह शक्तिपीठ मां गढ़देवी का स्थल है, जहां माता ने थावे पहुंचने से पहले विश्राम किया था.

इस मंदिर में माता की दो पिंडिया स्थापित हैं और इसे सिद्ध शक्तिपीठ माना जाता है. मंदिर का विशेष आकर्षण यह है इसका मुख्य गेट पश्चिम दिशा की ओर है।

ये भी पढ़ें…

श्रद्धा और विश्वास के साथ माता की सेवा करने वाले भक्तों की मन्नतें होती है पूरी

मंदिर के पुजारी, टूकाई बाबा, ने बताया यहां जो भी भक्त मन्नत लेकर आते है, उन्हें यह अवश्य पूरी होती हैं. यहां जो भी श्रद्धा और विश्वास के साथ माता की सेवा करता है, उसे मां का आशीर्वाद के रूप में नौकरी जरूर मिलता है. 



Source link