इस दिन से होगा बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए काउसलिंग


Bihar Integrated BEd Counciling Date 2024 : बिहार इंटीग्रेटेड बीएड एडमिशन 2024 के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू होगी. इसको नोडल यूनिवर्सिटी Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur ने ऑफिशियल वेबसाइट पर शेड्यूल जारी कर दिया है।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

नोडल यूनिवर्सिटी की ओर से जारी Bihar Integrated BEd Counciling Schedule 2024 के अनुसार, Bihar CET-B.A-B.Ed & B.Sc.-B.Ed. (four year integrated course) 2024 में एडमिशन के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग 22 से 25 अक्टूबर तक होगी.

बिहार इंटीग्रेटेड बीएड 2024 के स्टेट नोडल अधिकारी प्रो. विनय शंकर राय ने बताया की बिहार इंटीग्रेटेड बीएड एडमिशन के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग L.N.Mishra College of Business Management, Bhagwanpur, Muzaffarpur में आयोजित होगी.

उन्होंने बताया की इसके लिए तिथि व रैंक वार शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इस प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है और काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे अब ऑफलाइन काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं।

इतना देना होगा काउंसलिंग फीस

बिहार इंटीग्रेटेड ऑफलाइन काउंसलिंग में भाग लेने के लिए सभी कोटि के अभ्यर्थियों को ₹3000 डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से नोडल अधिकारी, सीईटी एकीकृत बी.एड. बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर” बैंक खाता संख्या: 133001001300, आईसीआईसीआई बैंक, मुजफ्फरपुर में जमा करना होगा.

कॉलेजवार सीटों की संख्या

  • शहीद प्रमोद बी.एड. कॉलेज, मुजफ्फरपुर, बिहार – 100 सीटें
  • माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढी, बिहार – 100 सीटें
  • बैद्यनाथ शुक्ल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली, बिहार – 100 सीटें
  • बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मुजफ्फरपुर, बिहार – 100 सीटें

बिहार इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा 29 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी और अभ्यर्थियों को 120 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने थे।

Bihar Integrated BEd Counciling Schedule 2024

निष्कर्ष

बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग 22 से 25 अक्टूबर तक मुजफ्फरपुर के एल.एन.मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर में होगी. प्रवेश परीक्षा में सबसे होने वाले अभ्यर्थी रैंक वार और तिथि के अनुसार, भाग ले सकते हैं। इसको लेकर नोडल विवि बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर द्वारा विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

NTPC Junior Executive Vacancy 2024 : एनटीपीसी में नौकरी का मौका, आवेदन शुरू, 40000 सैलरी

Bihar Gram Kachhari Nayaya Mitra Vacancy 2024 : ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र के 3810 पदों पर भर्ती शुरू, योग्यता 12वीं पास

Confirm Train Ticket : ऐसे करें बुकिंग, ट्रेन चलने के 10 म‍िनट पहले भी मिल जाएगी कंफर्म सीट



Source link