BRABU PG 4th Semester Revised Exam Schedule 2022-24 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय ने आज शुक्रवार यानी 31 जनवरी को पीजी फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा 2022-24 का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
07 फरवरी तक होगी पीजी 4th सेमेस्टर की परीक्षा : BRABU PG 4th Semester Revised Exam Schedule 2022-24
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बीआरएबीयू की ओर से जारी संशोधित शेड्यूल के अनुसार पीजी फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा 27 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है अब जो 07 फ़रवरी 2025 तक दो पाली में संचालित होगी।
ये भी पढ़ें…
इसके लिए दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
पीजी फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा को लेकर विषयों को 6 भाग में बांटा गया : BRABU PG 4th Semester Revised Exam Schedule 2022-24
- Group “A”-Commerce, Botany, Psychology, Maithili
- Group”B”- Political Science, English, Chemistry, Philosophy
- Group “C” – Zoology, Home Science, AIH&C, Urdu, Physics
- Group “D”- History, Persiarı, Electronics
- Group”E”- Bengali, Mathematics, Geography, Music
- Group “F”- Sociology, Sanskrit, Hindi, Economics
दो पालियों में चल रही पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा : BRABU PG 4th Semester Revised Exam Schedule 2022-24
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय की ओर से जारी संशोधित शेड्यूल के अनुसार, पीजी फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा 2022-24 दो पाली में होगी. पहली पाली में ग्रुप- ए, सी, ई की परीक्षा होगी,
वही दूसरी पाली ग्रुप- बी, डी, एफ की परीक्षा होगी. बता दे कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:00 से दोपहर 12:00 बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 01:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक आयोजित होगी।