ग्रेजुएट के लिए निकली स्कीलर हेल्पेड की नौकरी, सैलरी 18000, तुरंत करें आवेदन


Bihar ICAR RCER Skiller Helped Vacancy 2025 : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना द्वारा स्कीलर हेल्पेड के पदों पर बहाली का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं।

बिहार आईसीएआर आरसीईआर स्कीलर हेल्पेड भर्ती 2025 अवलोकन : Bihar ICAR RCER Skiller Helped Vacancy 2025 Overview

Name of Recruitment Organization ICAR RESEARCH COMPLEX FOR EASTERN REGION, PATNA
Article Name Bihar ICAR RCER Helper Vacancy 2025
Post Name Skill Helper
Category Latest Jobs
Total Post 01
Mode of Apply Offline
Apply Start Date Already Started
Apply Last Date 14/02/2025
Official Website https://icarrcer.icar.gov.in/

बिहार आईसीएआर आरसीईआर स्कीलर हेल्पेड भर्ती के लिए आयु सीमा : Bihar ICAR RCER Skiller Helped Vacancy 2025 Age Limit

बिहार आईसीएआर आरसीईआर स्कीलर हेल्पेड भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में स्कीलर हेल्पेड पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष (पुरुष) और 40 वर्ष (महिला) होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें…

बिहार आईसीएआर आरसीईआर स्कीलर हेल्पेड भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु की गणना 14 फरवरी 2025 से की जाएगी.

वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

बिहार आईसीएआर आरसीईआर स्कीलर हेल्पेड भर्ती के लिए आवेदन शुल्क : Bihar ICAR RCER Skiller Helped Vacancy 2025 Application Fees

बिहार आईसीएआर आरसीईआर स्कीलर हेल्पेड भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आप सभी अभ्यर्थियो को किसी भी प्रकार आवेदन शुल्क भुगतान नहीं करना होगा। यानी इस नौकरी के लिए आप फ्री में आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं।

बिहार आईसीएआर आरसीईआर स्कीलर हेल्पेड भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया : Bihar ICAR RCER Skiller Helped Vacancy 2025 Selection Process

बिहार आईसीएआर आरसीईआर स्कीलर हेल्पेड भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले युवाओं का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

  • इंटरव्यू तिथि व समय : 14 फरवरी 2025 को सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक
  • इंटरव्यू स्थान: आईसीएआर-पूर्वी क्षेत्र के लिए अनुसंधान परिसर, आईसीएआर परिसर, पोस्ट ऑफिस- बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पटना-800014 (बिहार)

बिहार आईसीएआर आरसीईआर स्कीलर हेल्पेड भर्ती के लिए पोस्ट डिटेल्स : Bihar ICAR RCER Skiller Helped Vacancy 2025 Post Details

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी अधिकारिक विज्ञापन के अनुसार, स्कीलर हेल्पेड के 01 पदों पर बहाली की जाएगी।

बिहार आईसीएआर आरसीईआर स्कीलर हेल्पेड भर्ती के लिए आवश्यक पात्रता : Bihar ICAR RCER Skiller Helped Vacancy 2025 Eligibility Criteria

इस भर्ती में स्कीलर हेल्पेड पद पर आवेदन करने के लिए युवाओं के पास किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

बिहार आईसीएआर आरसीईआर स्कीलर हेल्पेड भर्ती में सैलरी : Bihar ICAR RCER Skiller Helped Vacancy 2025 Salary

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार आईसीएआर आरसीईआर भर्ती में स्कीलर हेल्पेड के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में हर महीने ₹18,000/- दिया जाएगा।

बिहार आईसीएआर आरसीईआर स्कीलर हेल्पेड भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया : Bihar ICAR RCER Skiller Helped Vacancy 2025 Apply Process

बिहार आईसीएआर आरसीईआर हेल्पर भर्ती के लिए सभी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन के माध्यम से 14 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म डाउनलोड लिंक नीचे उपलब्ध हैं।

  • बिहार आईसीएआर आरसीईआर स्कीलर हेल्पेड भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज में रिक्रूटमेंट टैब पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
  • उस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरकर अपनी फोटो चिपका दें।।
  • अब नोटिफिकेशन में मांगे गये सभी दस्तावेज को सेल्फ अटैच्ड करके आवेदन फॉर्म और दस्तावेज को 14 फरवरी को उपर दिये गए पते पर इंटरव्यू के लिए पहुंच जायें।



Source link