मैट्रिक परीक्षा का सेंटर होने के कारण बिहार यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई पीजी एडमिशन की तिथि


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

BRABU PG Admission 2024-26 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन अब 28 फरवरी तक लिया जाएगा। इसको लेकर बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू डॉ. आलोक प्रताप सिंह द्वारा ऑफिशियल नोटिस जारी कर दिया गया है।

अब 28 फरवरी तक ले सकते है एडमिशन : BRABU PG Admission 2024-26

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2024-26 के आधार पर एडमिशन लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक थी, लेकिन अब पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स 28 फरवरी तक चयनित कॉलेज / विभाग में जाकर पीजी में एडमिशन ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें…

साढ़े 11 हजार से अधिक सीटों पर लिया जा रहा एडमिशन : BRABU PG Admission 2024-26

पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार एडमिशन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं और इसबार साढ़े 11 हजार से अधिक सीटों के लिए पीजी एडमिशन लिया जा रहा है. पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट , फरवरी के पहले सप्ताह में जारी की गई थी जिसमें 10,794 अभ्यर्थियों के नाम शामिल थे।

मैट्रिक परीक्षा का सेंटर होने के कारण बढ़ाई गई एडमिशन की तिथि : BRABU PG Admission 2024-26

पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों को एडमिशन चयनित कॉलेज / विभागों में 10 से 20 फरवरी तक लेना था. लेकिन, प्रमुख कॉलेजों में बिहार मैट्रिक परीक्षा का सेंटर होने के कारण प्रशासनिक कार्य बाधित होने के कारण बहुत सारे स्टूडेंट्स पीजी में एडमिशन नहीं ले पाये हैं।

हो रही इस असुविधा को देखते हुए बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पीजी में एडमिशन की तिथि 8 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।

अब तक 40% छात्रों ने लिया एडमिशन : BRABU PG Admission 2024-26

अब तक बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के पीजी विभागों और कॉलेजों को मिलाकर करीब 40% छात्रों ने ही पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन लिया है. कुछ विषयों में छात्रों ने कम एडमिशन लिया है, जिसके कारण संबंधित डिपार्टमेंट्स में पीजी एडमिशन की गति सुस्त है.

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी पीजी विभागाध्यक्षों और कॉलेज के प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों को पीजी में एडमिशन के साथ-साथ पोर्टल पर भी अपडेट करते रहेंगे. हालांकि, अब तक कई कॉलेज और विभाग द्वारा पोर्टल पर डेटा अपडेट नहीं किया गया है।

BRABU PG Admission 2024-26



Source link