World War 3 : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की युद्ध का हल निकालने के लिए अमेरिका पहुंचे थे, लेकिन वहां उनकी मुलाकात ने एक नया विवाद को खड़ा कर दिया हैं। व्हाइट हाउस में हुई बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच काफी तीखी नोकझोंक देखने को मिली हैं। इस बहस के बाद ट्रंप काफी नाराज दिखें हैं। अपने शोशल मीडिया पर जेलेंस्की ने यह साफ किया कि वह अपनी बात पर बिल्कुल कायम हैं और इसके लिए वह किसी से भी माफी नहीं मांगेंगे।
यह भी पढ़े :-
If you’re American or European & celebrate Trump/Vance attacking Zelenskyy, understand this –
Zelenskyy is a hero who handled himself well. The US just embarrassed itself and disrespected Europe on a historic scale. You’re supporting your own downfall.pic.twitter.com/49u8zyToul
— Akash Maniam (@ManiamAkash) February 28, 2025
Think Trump was aggressive to Zelenskyy for no reason?
Watch the whole talk.
Timestamps below.
Zelenskyy was emotional.
Interrupted Trump.
Called Putin names.
Raised his eyebrows.
All before Trump checked him.
And he called Vance a bitch.
He wasn’t ready for peace.
2:00… pic.twitter.com/ETQMz8tlVc
— Kaizen D. Asiedu (@thatsKAIZEN) February 28, 2025
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप से भिड़े जेलेंस्की: माफी से साफ इनकार!
यह सनसनीखेज मामले की शुरुआत व्हाइट हाउस में हुए बैठक के बाद दोनों नेताओं के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच रूस से युद्ध विराम को लेकर गंभीर तीखी बहस हो गई।ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की युद्धविराम न करने के अपने अडिग रवैये के कारण लाखों लोगों की जिंदगी के साथ खेलवाड़ कर रहे हैं।
प्रेस के दौरान ट्रंप ने तो यहां तक कह दिया वोलोदिमीर जेलेंस्की तीसरे विश्वयुद्ध के लिए जुआ खेल रहे है और अंत मे उन्हें रूस के साथ समझौता करना ही पड़ेगा, इसके अलावें उनके पास दूसरा कोई और रास्ता नही है।
जेलेंस्की ने जवाब में कहा कि हमें अभी युद्ध को रोकने की जरूरत नहीं है। इसके बाद ट्रंप ने गुस्से में कहा कि जेलेंस्की ने वाशिंगटन में आकर अमेरिका का अपमान किया है। ट्रंप ने यह भी कहा कि जेलेंस्की अब यहाँ तभी लौट सकते हैं, जब वह शांति के लिए तैयार होंगे।
फॉक्स न्यूज से बातचीत में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वह ट्रंप के साथ अपने व्यवहार के लिए माफी नहीं मांगेंगे। हालांकि, उन्हें इस बात का दुख जरूर है कि जो कुछ हुआ, वह यूक्रेन और अमेरिका के रिश्तों के लिए ठीक नहीं था।
जेलेंस्की ने बताया कि अगर अमेरिका ने यूक्रेन की मदद बंद कर दी, तो रूस से अपनी रक्षा करना यूक्रेन के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा। उन्हें अफसोस है कि ट्रंप के साथ उनकी बहस को टीवी पर सबने देखा हैं।
उन्होंने कहा, “मैं माफी नहीं मांगने वाला, लेकिन मैं अमेरिकी लोगों की इज्जत करता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि हमने कोई गलत काम नहीं किया।”
खनिज डील भी फेल, नहीं हुआ साइन!
ट्रंप के साथ हुए तीखी बहस के बाद जेलेंस्की ने खनिजों से जुड़ी अहम एक समझौते पर भी दस्तखत नहीं किए। एक बड़े अमेरिकी अधिकारी ने यह बताया कि ट्रंप ने किसी भी समझौते को नकारा नहीं है।
रॉयटर की खबर के अनुसार, ट्रंप और जेलेंस्की की बहस के थोड़ी देर बाद ही जेलेंस्की व्हाइट हाउस से चले गए। दोनों की बैठक के बाद एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली थी, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया।