BRABU PG 2nd Merit List 2024-26 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए BRABU PG 2nd Merit List 2024-26 साेमवार यानी 3 मार्च काे जारी नहीं हाे सकी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, BRABU प्रशासन ने पीजी सेकेंड मेरिट लिस्ट तैयार कर ली गयी है. कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय से मंजूरी के बाद इसे BRABU की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें…
15 मार्च तक पूरी होगी एडमिशन की प्रक्रिया : BRABU PG 2nd Merit List 2024-26
बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 15 मार्च तक पीजी एडमिशन 2024-26 की प्रक्रिया पूरी करने का फैसला लिया हैं, BRABU PG 2nd and 3rd Merit List में शामिल छात्रों काे एडमिशन लेने के लिए कम समय दिया जायेगा.
11 हजार सीटाें पर चल रही एडमिशन की प्रक्रिया : BRABU PG 2nd Merit List 2024-26
आपको बता दें की बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के पीजी विभाग और काॅलेजाें में करीब साढ़े 11 हजार सीटाें पर एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. BRABU PG 1st Merit List 2024-26 फरवरी के पहले सप्ताह में जारी हुई थी.
इसके आधार पर 28 फरवरी तक एडमिशन हुआ था, जिसमें 6600 अभ्यर्थियों ने एडमिशन कराया है. बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से पीजी सेकेंड मेरिट लिस्ट 3000 से अधिक सीटाें पर जारी की जायेगी.
करीब 4000 सीट अभी भी खाली : BRABU PG 2nd Merit List 2024-26
बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी ने बताया हैं कि पीजी सत्र 2024-26 में करीब आधा दर्जन विषयाें में ज्यादा एडमिशन लिया गया है. लगभग 4000 सीट अभी खाली है. संस्कृत, भाेजपुरी सहित कई विषयों में सीट से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं.
इस कारण BRABU PG 2nd Merit List 2024-26 के आधार पर एडमिशन होने के बाद छात्राें काे विषय बदलने का विकल्प भी दिया जाएगा।