UG, PG, Vocational Course Entrance Exam, Admission, Exam & Result Date


BRABU Academic Calendar 2025-26 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन, नये सत्र 2025-27 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जल्द जारी करेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।

BRABU Academic Calendar 2025-26 बनाने की तैयारी शुरू

दरअसल, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑडिट टीम की आपत्ति के बाद BRABU Academic Calendar 2025-26 बनाने करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही सदस्यों की बैठक कर इसे जारी कर दिया जायेगा

BRABU Academic Calendar 2025-26 में रहेगी ये सभी जानकारी

आपको बता दें की BRABU Academic Calendar 2025-26 में स्नातक, पीजी से लेकर वोकेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा, नामांंकन से लेकर परीक्षा और रिजल्ट तक की तिथि की जानकारी दी जाएगी।

आडिट की टीम ने BRABU को पत्र भेजकर जतायी थी आपत्ति

एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार ही, नये सत्र में शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है. इस वर्ष BRABU Academic Calendar 2025-26 जारी नहीं होने से आडिट की टीम ने BRABU को पत्र भेजकर आपत्ति जतायी थी.

राजभवन और शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा बीआरएबीयू एकेडमिक कैलेंडर 2025-26

बीआरएबीयू के सूत्रों ने बताया है की, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से जल्द ही बीआरएबीयू एकेडमिक कैलेंडर 2025-26 तैयार कर इसे राजभवन और बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के पास भेजा जाएगा.

अस्वीकरण: हमारी वेबसाइट पर सभी जानकारी अच्छे इरादे से और केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रकाशित की जाती है, ताकि पाठक जागरूक रह सकें। हमारी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के आधार पर पाठक द्वारा की गई प्रत्येक कार्रवाई पूरी तरह से उनके अपने जोखिम पर होती है।!



Source link