Vastu Tips For TV : हिंदू धर्म हो या फिर कोई अन्य धर्म वास्तु शास्त्र के जानकार इसके मुताबिक ही अपने घर को बनाने से लेकर साजो सामान को व्यवस्थित करने के लिए वास्तुशास्त्र का इस्तेमाल करते हैं। और आज हम वशवास्तुशास्त्र के आधार पर ही यह जानने का प्रयास करेंगे कि वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर मे टीवी कहाँ पर लगानी चाहिए।
क्योकि घर के सदस्य में से कोई इसे मनोरंजन के लिए देखते है, तो कोई समाचार और ज्ञान अर्जन करने के लिए। लेकिन वास्तुशास्त्र के मुताबिक टीवी देखने की दिशा भी बहुत मायने रखती है? वास्तु शास्त्र की माने तो, गलत दिशा में टीवी देखने से आपमे और आपके घर मे नकारात्मक ऊर्जा का असर बढ़ सकता है, जबकि सही दिशा में टीवी होने से इंसान व घर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
यह भी पढ़े :-
(नकारात्मक ऊर्जा का तात्पर्य हैं घर मे परिवार के सदस्यों के बीच बेवजह की बहस का होना, लोगो का बेवजह गुस्से में रहना)
पूर्व दिशा टीवी देखने के लिए सबसे अच्छा
- घर के पूर्व दिशा को टीवी लगाने के लिए सबसे शुभ माना गया है। इस दिशा में टीवी लगाने से घर मे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
- विद्यार्थियों व प्रोफेशनल्स के लिए भी यह दिशा सबसे सही और फायदेमंद माना गया है।
(पूर्व दिशा का तात्पर्य आप जब टीवी देख रहे हो तो आपका मुख पूर्व दिशा की तरफ हो)
उत्तर दिशा में टीवी देखने फायदे
- उत्तर दिशा को धन और सफलता की दिशा माना गया हैं। ऐसी मान्यता है कि यह दिशा कुबेर महाराज की है, जो की घर मे समृद्धि और तरक्की लाने में मदद करती है।
- इस दिशा में अगर आप टीवी लगाते हैं तो इससे आपकी मानसिक शांति बनी रहती है।
(उत्तर दिशा का तात्पर्य हैं आप जब टीवी देख रहे हो तो आपका मुख उत्तर दिशा की तरफ हो)
दक्षिण दिशा में टीवी नहीं लगाना चाहिए
- हिंदी धर्म की मान्यताओं के मुताबिक दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा मानी गई है, जिस कारण इस तरफ मुख करके टीवी देखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है।
- अगर रोज़ 3-4 घंटे इस दिशा में बैठकर टीवी देखा जाए, तो स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
- इससे परिवार के सदस्यों के बीच तनाव और झगड़े बढ़ सकते हैं।
बेडरूम में टीवी लगाना चाहिए या नहीं
- वास्तु शास्त्र से मिली जानकारी के मुताबिक बेडरूम में टीवी रखने से आपसी रिश्ते में दरार आ सकता हैं, हालांकि अगर यह वास्तु शास्त्र मुताबिक सही दिशा में हो तो इससे कोई दिक्कत नहीं होती।
- अगर आपके बेडरूम में ठीक बेड के सामने ही आपने टीवी लगा रखा है तो सोने से पहले टीवी की स्क्रीन को ढक दें, ताकि उसमें आपका प्रतिबिंब न दिखे, क्योकि रात के समय दर्पण में खुद प्रतिबिंब देखना असुभ माना जाता हैं।
- गलत दिशा में ज्यादा देर तक टीवी देखने से सेहत के साथ साथ आपसी रिश्तों पर असर पड़ता है, इसलिए गलत दिशा में मुख करके टीवी देखने से बचे ताकि आपसी रिश्ते में संतुलन बना रहें।
टीवी लगाने का सबसे अच्छा दिशा कौन सा हैं
- टीवी लगाने का सबसे अच्छा दिशा पूर्व या उत्तर दिशा को माना गया है, इस दिशा में मुख करके टीवी देखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं।
- ऐसा माना जाता हैं कि पूर्व या उत्तर दिशा में मुख करके टीवी देखने से मानसिक शांति, ज्ञान में वृद्धि और सुख-समृद्धि बनी रहती हैं।
सरांस
आज के अपने इस लेख में वास्तु शास्त्र के अनुसार टीवी देखने की सही दिशा क्या है इसके बारे में जाना। आप छोटी-छोटी वास्तु टिप्स को अपनाकर अपने और अपने घरवालों के जीवन में बड़ा से बड़ा बदलाव ला सकते हैं।