बिहार में अगले 3 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, ठनका भी गिरेगा; अलर्ट जारी : Weather


Bihar Weather Today : उत्तर बिहार (North Bihar) में आज 09 July, 2023 से 12 July, 2023 तक तेज बारिश (Bihar Weather Today) होगी। अधिकतर जिलों में मेघ गर्जनवज्रपात के साथ बिजली चमकने के भी आसार हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

5-5 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

बिहार मौसम विभाग ने बारिश को लेकर राज्य के 5-5 जिलों के लिए Orange और Yellow अलर्ट जारी किया है। अगले 5 दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष (Special) बदलाव नहीं होगा।

शनिवार को इन जिलों में हुई बारिश

शनिवार को Patna सहित राज्य के 16 जिलों के 29 शहरों में झमाझम बारिश हुई। वहीं, 22 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि और 8 जिलों में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान सीतामढ़ी का 37℃ रहा।

होगी भारी बारिश

बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) के विश्लेषण के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन 8 जुलाई को अपने सामान्य स्थान से दक्षिण में Jaisalmer, Kota, Shivpuri, Sidhi, Balasore से होते हुए उत्तर बंगाल की खाड़ी

तक प्रभावी है। आने वाले दिनों में यह उत्तर दिशा की ओर खिसककर Bihar तरफ आएगी। इसके प्रभाव से बिहार में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होगी। इस कारण उत्तर बिहार (Bihar Monsoon Alert) भारी से हो सकती है।

इन स्थानों पर भारी बारिश की संभावना

बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) ने Kishanganj, Araria, Madhepura, Purnia और Katihar जिले के एक-दो स्थानों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं East Champaran,

West Champaran, Sheohar, Sitamarhi और Supaul जिले के एक-दो स्थानों में भारी बारिश की संभावना (Chance Of Heavy Rain) को लेकर Yellow Alert जारी किया है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link