पुलिस विभाग में 500+ पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, इस लिंक से जल्द करें अप्लाई : Naukri


Sarkari Naukri 2023 : सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए Good News है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission- JSSC) ने एक्साइज

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

कॉन्स्टेबल (Excise Constable) के 583 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 10वीं पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानि JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। बताते चलें

की इस भर्ती के लिए Online Apply की आखिरी तारीख 10 July, 2023 है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक Online Apply कर दें। क्योंकि इसके बाद Online Apply विंडो बंद कर दी जाएगी।

JSSC Excise Constable Bharti 2023 Ka Full Details

Department Name Jharkhand Staff Selection Commission- JSSC
Post Name Excise Constable
Total Vacancy 583 Posts
Apply Mode Online
Apply Start Date 01 June, 2023
Apply Last Date 10 July, 2023
Official Website jssc.nic.in

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

JSSC Excise Constable Bharti 2023 Ka Vacancy Details

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानि JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी JSSC Excise Constable Bharti 2023 Official Notification के मुताबिक भर्ती के जरिए 237 अनारक्षित (UR) पद हैं। वहीं, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग

के लिए 59 पद, SC के लिए 57, ST के लिए 148, BC 1 के लिए 50 और BC 2 के लिए कुल 32 पद शामिल हैं। अधिक जानकारी अभ्यर्थी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानि JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

Category No. Of Vacancy
General 237
BC- I 50
BC- II 32
EWS 59
SC 57
ST 148
Total 583

JSSC Excise Constable Bharti 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

आपको बता दें इस JSSC Excise Constable Bharti 2023 भर्ती के लिए झारखंड बोर्ड या फिर इसके समकक्ष बोर्ड से 10वीं पास अभ्यर्थी Online Apply कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

JSSC Excise Constable Bharti 2023 Ke Liye Age Limit

इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 25 साल तक होनी चाहिए। हालांकि Reserve Category के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में विभाग की तरफ से छूट भी दी जाएगी। आयु गणना August, 2023 को मानक मानकर की जाएगी।

JSSC Excise Constable Bharti 2023 Ki Salary

आपको बताते चलें की झारखंड आबकारी कॉन्स्टेबल के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को Pay Matrix Level- 2 के तहत हर महीने 19 हजार 900 रुपए से लेकर 63 हजार 200 रुपए तक Salary दी जाएगी।

JSSC Excise Constable Bharti 2023 Ke Liye Apply Process

ऑनलाइन के माध्यम से इन JSSC Excise Constable Bharti 2023 पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको JSSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।

● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा। अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।

● जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा। दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें।

● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें। (JSSC Excise Constable Bharti 2023 Online Apply).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link