मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट : Career


Bihar Police Prohibition Constable Result 2023 Check Link : केंद्रीय चयन पर्षद बोर्ड (Central Selection Board or Constable- CSBC) द्वारा बिहार पुलिस मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 रिजल्ट

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

(Bihar Police Prohibition Constable Result 2023) जारी कर दिया गया है। आपको बता दें आज यानि सोमवार को केंद्रीय चयन पर्षद बोर्ड (CSBC) के ऑफिशियल वेबसाइट पर बिहार पुलिस मद्य निषेध सिपाही भर्ती 2023 रिजल्ट जारी

किया गया है। (Bihar Police Prohibition Constable Result 2023 डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।) केंद्रीय चयन पर्षद बोर्ड (CSBC) ने बिहार में मद्य निषेध उत्पाद व निबंधन विभाग के लिए मध्य

निषेध सिपाही पद के लिए परीक्षा आयोजित की थी. बिहार पुलिस मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 के परिणाम में कुल 3445 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होंगे. केंद्रीय चयन पर्षद बोर्ड (CSBC) के वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

14 मई को हुई थी परीक्षा

बताते चलें कि 14 May, 2023 को बिहार पुलिस मद्य निषेध सिपाही पद के 689 पद पर वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें 269370 अभ्यर्थी सम्मिलित (Included) हुए थे. आपको बताते चलें केंद्रीय चयन पर्षद बोर्ड (CSBC)

ने 14 May, 2023 की परीक्षा के दौरान 207 अभ्यर्थियों को कदाचार के मामले को लेकर अयोग्य घोषित कर दिया था. जबकि 13376 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका (Answers Sheet) को इसलिए Reject कर दिया था.

जल्द होगा प्रमाणपत्रों का सत्यापन

आपको बता दें अभ्यर्थियों ने उत्तर पुस्तिका (Answers Sheet) में गलत सूचनाएं (Wrong Details) अंकित की थी. ऐसे में केंद्रीय चयन पर्षद बोर्ड (Central Selection Board or Constable- CSBC) ने दो हजार 55887 अभ्यर्थियों के ही

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन (Answer Sheet Evaluation) किया और इसके आधार पर 3445 अभ्यर्थियों को सफल यानि Qualify घोषित किया है, जो शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test- PET) में सम्मिलित होंगे।

केंद्रीय चयन पर्षद बोर्ड (CSBC) की ओर से जानकारी दी गई है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के संबंध में सूचना जल्द ही प्रकाशित की जाएगी. यहां अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन (Documents Verification) भी होगा।

शारीरिक दक्षता में उत्तीर्ण होना जरूरी

आपको बता दें शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test- PET) के लिए मेडिकल, दौड़, गोला फेंकना, ऊंची कूद इत्यादि में सम्मिलित होकर उत्तीर्ण होना जरूरी होगा. केंद्रीय चयन पर्षद बोर्ड (CSBC) ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अभ्यर्थी को

शारीरिक योग्यता (Physical Fitness) के न्यूनतम निर्धारित मापदंड में कोई छूट नहीं दी जाएगी और अंतिम मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test- PET) के आधार पर ही जारी किया जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

केंद्रीय चयन पर्षद बोर्ड (Central Selection Board or Constable- CSBC) द्वारा के वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज खुलेगा। (डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)

● इसके बाद सबसे उपर के लाइन में Prohibition Department पर क्लिक करना है।

● इसके बाद सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करने पर Bihar Police Prohibition Constable Result 2023 List सामने आ जाएगा।

● इसे Bihar Police Prohibition Constable Result 2023 डाउनलोड कर अपना Roll Number से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Bihar Police Prohibition Constable Result 2023 Link : Click Here

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link