टमाटर छोड़िए…ये सब्जियां भी बाजार में सोने के भाव बिक रही हैं, देखिए लिस्ट : Business


Tomato Price Today : टमाटर (Latest Tomato Price) ने आम आदमी का बजट (Common Man’s Budget) खराब कर दिया है. लोग मन होने पर भी टमाटर की चटनी (Tomato Sauce) खाने से परहेज कर रहे हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हालांकि, ऐसा नहीं है कि सिर्फ टमाटर ही महंगे (Tomato Price Today) हैं. चटनी में पड़ने वाली और चीजों की कीमतों में भी इस वक्त आग (The Prices Of Things Are Also On Fire At This Time) लगी हुई है।

हरी मिर्च 400 रुपये के पार

आपको बताते चलें इसमें सबसे पहला नंबर है हरी मिर्च (Green Chilly Price Today) का. बाजार में जो हरी मिर्च कुछ दिनों पहले तक 100 से 200 रुपये किलो (Latest Green Chilly Price) बिकती थी. आज उस हरी मिर्च की कीमत 400

रुपये के पार है. सब्जी बेचने वालों (Vegetable Vendors) ने बताया है कि अभी इसकी कीमतों (Green Chilly Price Today) में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. (Green Chilly Price New Rate).

400 से 500 रुपये किलो बिक रही धनिया

आपको बता दें दूसरे नंबर पर है धनिया. धनिया की पत्ती (Coriander Price Today) ना हो तो चटनी बन ही नहीं सकती. लेकिन इस वक्त बाजार में धनिया की पत्ती की कीमत इतनी ज्यादा है कि आप जानकर हैरान (Astonished) रह जाएंगे।

आपको बता दें, कुछ दिनों पहले तक 50 से 100 रुपये किलो बिकने वाली धनिया की पत्ती (Coriander Leaves Price Today) इस वक्त बाजार में 400 से 500 रुपये किलो बिक रही है। (Latest Coriander Leaves Price).

250 रुपये के पार बिक रही लहसुन

बताते चलें चटनी बनाने के लिए जिस लहसुन की जरूरत पड़ती है (Garlic Needed To Make Chutney) वो भी इस वक्त ₹250 के पार बिक रही है. जबकि कुछ दिनों पहले तक ही लहसुन की बाजार में कीमत ₹100 किलो के आसपास थी.

300 रुपये किलो बिक रहा अदरक

अदरक भी चटनी में पड़ने वाली सबसे जरूरी चीज है (Ginger Is Also The Most Important Thing In Chutney). हालांकि, इसके बिना इस बारिश में चाय भी नहीं बन सकती. लेकिन इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आप सुन कर हैरान हो

जाएंगे. कुछ समय पहले तक ₹100 किलो बिकने वाला अदरक इस वक्त ₹300 किलो बिक रहा है. इस 300 रुपये वाले अदरक की Quality भी नहीं सही है. बारिश की वजह से अदरक (Latest Ginger Price) गीला मिल रहा है।

60 से 80 रुपये किलो बिक रहे बैंगन

बैंगन की कीमतों (Brinjal Prices Today) में आग लगी हुई है. बाजार (Market) में जो बैंगन कुछ दिनों पहले तक 30 रुपये किलो बिक रहे थे वो इस वक्त दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में 60 से 80 रुपये किलो बिक रहे हैं.

यानी महंगाई की वजह से ना आप चटनी खा सकते हैं (You Can’t Eat Chutney Because Of Inflation) और ना ही टमाटर बैंगन का चोखा. (Latest Brinjal Prices Today).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link