आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव : Business


Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Latest Petrol Diesel Price) में बीते 1 साल से कोई बदलाव यानि Change नहीं हुआ है। आपको बता दें 22 May, 2022 से Petrol Diesel Price को आखिरी बार

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

चेंज किया गया था और उसके बाद से अभी तक पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol Diesel Price Today) में कोई कमी नहीं आई है। बता दें आज यानि 11 July, 2023 के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव (Latest Petrol Diesel Price)

को जारी कर दिया गया है। आज यानि 11 July, 2023 को पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 11 जुलाई को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price Today) एक समान हैं।

OMC जारी करती हैं दाम

हर दिन देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies- OMC) पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel New Price) को जारी करती हैं. अगर पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में

कोई बदलाव किया जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट (Latest Petrol Diesel Update) कर दिया जाता है. यहीं से हर दिन लोगों को पेट्रोल और डीजल के दाम (Latest Petrol Diesel Price) की जानकारी मिलती है।

क्या है इन शहरों में तेल की कीमत

शहर का नाम पेट्रोल का दाम डीजल का दाम
मुम्बई ₹106.31/- ₹94.27/-
दिल्ली ₹96.72/- ₹89.62/-
चेन्नई ₹102.63/- ₹94.24/-
कोलकत्ता ₹106.03/- ₹92.76/-
बेंगलुरु ₹101.94/- ₹87.89/-
लखनऊ ₹96.57/- ₹89.76/-
नोएडा ₹96.79/- ₹89.96/-
गुरुग्राम ₹97.18/- ₹90.05/-
चंडीगढ़ ₹96.20/- ₹84.26/-
पटना ₹107.24/- ₹94.04/-

22 मई 2022 से नहीं बदले दाम

बता दें कि 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है और पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। (There is No Change In The Prices Of Petrol And Diesel) 22 May, 2022 को आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की

कीमतों (Latest Petrol Diesel Price) में बदलाव किया गया था और उसके बाद से लेकर अभी तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है। (Petrol Diesel Price Today).

ऐसे पता करें अपने शहर का भाव

आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol And Diesel Prices In Your City) को पता कर सकते हैं. इसके लिए Oil Marketing Companies- OMC की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS

भेजना होगा। अगर आप Indian Oil के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड (City Code) लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link