Bihar Rojgar Mela 2023 : बिहार में वर्तमान समय (Present Time) में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन गई है. पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा अब Sarkari Naukri के बजाय Private Sector में भी रोजगार तलाश रहे हैं।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
5,000 युवाओं की बहाली के लिए लगेगा मेला
बताते चलें बिहार के बेगूसराय और खगड़िया (Begusarai and Khagaria) की प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी श्वेता वशिष्ठ ने बताया कि साल का सबसे बड़ा Bihar Rojgar Mela 2023 का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया की यहां Bihar Rojgar Mela 2023 में दोनों जिलों को मिलाकर 5,000 युवाओं को निजी क्षेत्र यानि Private Sector की 40 कंपनियों में रोजगार (Employment) उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित रहेगा।
बता दें कि, श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय के निर्देशन में बेगूसराय में इसी महीने के 12 July, 2023 और खगड़िया में 13 July, 2023 को रोजगार मेले (Latest Bihar Rojgar Mela 2023) का आयोजन किया जाना है।
SBI Life सहित ये 40 कंपनियां लेगी हिस्सा
बेगूसराय और खगड़िया की प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी श्वेता वशिष्ठ ने बताया कि निजी क्षेत्र (Private Sector) की 20 बड़ी कंपनियां 12 July, 2023 को बेगूसराय और 13 July, 2023 को खगड़िया के जिला पंजीकरण सह परामर्श
केंद्र (District Registration cum Counseling Center- DRCC) में सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर चार बजे तक Bihar Rojgar Mela 2023 में शिरकत करेंगी. उन्होंने बताया की यह इस वर्ष का सबसे बड़ा बिहार रोजगार मेला होगा।
ऐसे में इसकी तैयारी में विभाग बीते 01 July, 2023 से ही जुट गया है। वहीं इसमें निजी क्षेत्र की 20 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी जिसमें Navbharat Fertilizer, Shivshakti Biotech, SBI Life, Instacart Logistics Pvt Ltd,
Credit Access Gramin Ltd, Durvasa Ayurveda, SPHC Pvt Ltd, ISS World, G4S Security, Yashasvi Group, Big Basket, Aarohan Microfinance, Aamdani Pvt Ltd आदि प्रमुख हैं।
8,000 से लेकर 40,000 रुपये तक मंथली सैलरी
बेगूसराय और खगड़िया की प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी श्वेता वशिष्ठ ने बताया की नियोजक कंपनियों (Private Companies) के द्वारा Bihar Rojgar Mela 2023 में चयनित युवाओं (Selected Condidates) को बिहार तथा
देश के अन्य महत्वपूर्ण शहरों में काम करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया पद के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को 8,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये प्रति माह वेतन (Monthly Salary) व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
ऐसे भरना है आवेदन फॉर्म
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि Bihar Rojgar Mela 2023 में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदकों का National Career Service- NCS पोर्टल पर Online Registration कराना आवश्यक है।
उन्होंने बताया की अभ्यर्थी अपने BioData के साथ दिनांक एक से 11 जुलाई के बीच Application Form भर सकते हैं. इस दौरान BioData, Aadhar Card और पैन कार्ड संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र अंक पत्र एवं पासपोर्ट साइज की दो रंगीन
फोटो अभ्यर्थियों के पास होनी चाहिए। (Latest Bihar Rojgar Mela 2023).
NCS Portal Registration Link : Click Here
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें