Bihar Weather Today : पश्चिमी


Bihar Weather Today : बिहार के उत्तरी भाग में मॉनसून (Bihar Monsoon Update) पूरी तरह मेहरबान है और कई जगहों पर प्रतिदिन झमाझम बारिश (Bihar Rain Alert) हो रही है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

दक्षिण बिहार (South Bihar) में ऐसा नहीं दिख रहा है. कुछ जिलों में छिटपुट वर्षा (Bihar Weather Today) के साथ उमस भरी गर्मी बरकरार है। आपको बताते चलें आज शुक्रवार यानि 14 July, 2023 को राज्य के उत्तरी बिहार (North Bihar) के ज्यादातर जिलों में मध्यम से लेकर भारी वर्षा तो

किसी-किसी जिलों में छिटपुट वर्षा का पूर्वानुमान (Scattered Rain Forecast) है. दक्षिणी भाग (South Bihar) के एक-दो स्थानों पर छिटपुट वर्षा के साथ बिजली चमकने और वज्रपात की संभावना (Chance Of Lightning And Thunder) है।

आज इन जिलों में हो सकती है वर्षा

बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) के अनुसार आज राज्य के दो जिलों East Champaran और West Champaran में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा उत्तर बिहार के उत्तर-पश्चिम और

उत्तर मध्य-भाग के 10 जिलों में ज्यादातर स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. इन जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी (Thunderstorm and Thunderstorm Warning) दी गई है।

भागलपुर, बांका और मुंगेर के लिए भी चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Centre Patna) की ओर से उत्तर-पूर्व इलाकों (North East Areas) के जिलों में भी छिटपुट वर्षा के साथ कुछ-कुछ जगहों पर मेघ गर्जन एवं वज्रपात की चेतावनी दी गई है. राज्य के दक्षिणी भागों में

दक्षिण पूर्व इलाके के Bhagalpur, Munger और Banka जिले में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ कहीं-कहीं बिजली चमकने एवं वज्रपात की संभावना (Chance Of Lightning And Thunder) जताई गई है।

राजधानी पटना समेत दक्षिण मध्य भाग के एवं दक्षिण पश्चिम भाग (The South Central Part And The South West Part Including The Capital Patna) के जिलों में कहीं-कहीं 1-2 जगहों पर बहुत हल्की वर्षा हो सकती है।

शेष अन्य जिलों में आज वर्षा का कोई अनुमान (Any Forecast Of Rain In Other Districts Today) नहीं है। इसके साथ ही उमस गर्मी भी इन जिलों में महसूस की जा सकती है। (Bihar Weather Today).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link