Rajgir Malamas Mela: Rajgir में Malamas Mela की तैयारी खूब जोरों शोरों से चल रही है. इस मेले में पूरे देश से साधु संत आते हैं. वही एक तरफ इसको लेकर बहुत तरह की मान्यता भी हैं.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
18 July 2023 को Rajgir में World Famous Malamas Mela का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि इस Malamas Mela का आयोजन प्रत्येक 3 वर्ष पर किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि Malamas के अंतर्गत अगर कोई Rajgir के गर्म जल कुंड में नहाये तो उसके सभी पाप समाप्त हो जाते हैं.
Bihar Government और District Magistrate के द्वारा Bihar Malamas Mela 2023 को लेकर बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है. Rajgir के इस Malamas Mela में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहाँ पहुंचते हैं. यहाँ दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई तकलीफ न हो, इसके लिए सरकारी स्तर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध की जाती है.
बिहार के मुख्यमंत्री श्री Nitish kumar अपने मंत्रिमंडल के साथ पिछले दिनों Rajgir पहुँचे थे और वहाँ लगने वालें Bihar Malamas Mela 2023 के स्थल की जाँच पड़ताल किए. आला अधिकारियों के साथ बैठक कर के महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए. वही दूसरी तरफ District Magistrate के द्वारा लगातार Rajgir में बैठक की जा रही है. एक तरफ, इस Mela को लेकर कौआ से सबन्धित एक कहानी भी जूड़ा हुआ है.
Rajgir में लगने वाले मलमास मेले की सबसे बड़ी खासियत है कि Hindu धर्म के देवी-देवता Rajgir पहुँचते हैं. यही पर वे एक महीना रहते है. परंपरा तो यह भी है इस मलमास मेला के Time देश में किसी भी जगह पर पूजा- पाठ , विवाह और कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता हैं.
Rajgir के इस मलमास मेले में देश के कई भागों से साधु संत भी आते हैं. मलमास मेले के ध्वजरोहन के वक़्त जब मंत्र का जाप किया जाता हैं तो उस समय पीले रंग का कपड़ा धारण करना होता है. ऐसा करने से लाभ प्राप्त होता है.
नहीं दिखते काले कौआ
सबसे अनोखा बात तो यह है कि जब Rajgir में मलमास मेला का आयोजन किया जाता है तब उसके बाद पूरे एक माह तक Rajgir के नभ में काले कौआ दिखाई नहीं देता है. एक और खास बात बताया जाता है कि ब्रह्मा जी के मानस बेटा राजा वसु ने Rajgir के बृह्मकुंड में जो यज्ञ का आयोजन किए थे
तो उसमे उन्होंने 33 करोड़ देवी-देवताओं को निमंत्रण दिया था. लेकिन उनसे एक बहुत बड़ी भूल हो गई थी कि उन्होंने काले काग को निमंत्रण देना भूल गए थे. इसी वजह से मलमास मेले के अंतर्गत पूरे एक माह तक Ragjir के नभ में काले कौआ नहीं दिखाई देते है.
सजा धजाकर किया जाता है तैयार
मलमास मेले के समय Rajgir को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. सभी के मनोरंजन के लिए अनेको मनोरंजन करने के वस्तु के साथ साथ Theatre की भी व्यवस्था की जाती है. इसके अंतर्गत रातभर Circus और Theatre में श्रद्धालु मनोरंजन करते है.
Rajgir में मलमास मेले के समय पूजा पाठ के साथ-साथ एक माह तक मनोरंजन के लिए तरह-तरह के झुला भी लगाए जाते है. इसबार Bihar Rajgir के मलमास मेले में आने वाले श्रद्धालु अन्य तरह के विशेष पर्यटक स्थल का भी आनंद उठा सकते है. जैसे जु-सफारी, ग्लास ब्रिज व इसके अलावें भी बहुत कुछ आपKओ घूमने देखने को मिलेगा.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें