घर बैठे 2 मिनट में बुक करें राजगीर ग्लास ब्रिज का टिकट, ये रहा सबसे आसान तरीका : Bihar


Rajgir Glass Bridge Ticket– ऐसे तो बिहार में बहोत सी घूमने की जगह है जहां देश-विदेश से लोग घूमने के लिए आते हैं पर आजकल बिहार का एक ऐसा जगह है जो पर्यटकों के बिच चर्चा का केंद्र बना हुआ है. और लोग दूर-दूर से इसे देखने आ रहे हैं. हम बात कर रहे हैं बिहार का मशहूर राजगीर में स्थित ग्लास ब्रिज (Rajgir Glass Bridge) की

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को बता दें कि, Rajgir Glass Bridge देश का दूसरा और पूर्वोत्तर भारत का पहला Glass Bridge है. और इसका निर्माण कार्य पूरा होने में 3 वर्षों का वक्त लगा. कांच का ये पुल 200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. ये 6 फीट चौड़े पुल को काफी मजबूती से बनाया गया है. इसलिए कांच का पुल होने की वजह से भी इस Rajgir Glass Bridge पर 40 से ज्यादा लोगों खड़े हो सकते हैं.

अगर आप भी बिहार के राजगीर में स्थित राजगीर ग्लास ब्रिज (Rajgir Glass Bridge) घूमने की योजना बना रहे हैं तो Rajgir Glass Bridge को समर्पित हमारा यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. हम आप सभी को बता दें कि, Rajgir Glass Bridge घूमने के लिए आप घर बैठे केवल 2 मिनट में आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक (Rajgir Glass Bridge Online Ticket Book) कर सकते हैं.

यात्रा के 3 दिन पहले करना होगा टिकट बुक

हम आप सभी को बता दें कि Rajgir Glass Bridge घूमने के लिए Online Ticket आपको 3 दिन पहले बुक करा लेना होगा। अन्यथा आप Online Ticket Book नहीं कर पाएंगे और आपके Rajgir Glass Bridge घूमने की योजना को बीच में ही छोड़ना पड़ सकता है . हम आपको बता दें, यात्रा करने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी होगा जैसे Rajgir Glass Bridge सोमवार (Monday) को बंद रहता है.

इस लेख में हम आप सभी को Rajgir Glass Bridge जाने के लिए Online Ticket से जुड़ी जानकारी देंगे. और इस के साथ ही कुछ महत्वपूर्ण लिंक देंगे जिससे आप अपना Online Ticket बुक कर सकते हैं. आपको बता दें कि, टिकट बिहार ही नहीं बिहार सहित अन्य राज्यों के लोगों के लिए भी उपलब्ध रहता है.

ऐसे करें टिकट बुक

  • Rajgir Glass Bridge घुमने के लिए Online Ticket Book हेतु सबसे पहले आपको Nature Safari की Official Website tourism.bihar.gov.in पर जाना होगा.
  • Official Website पर आपसे Mobile Number मांगा जाएगा उसे भरकर आगे बढ़े.
  • जो Mobile Number आप डालेंगे उस पर एक OTP भेजा जाएगा.
  • OTP को Screen पर दिख रहे Box में भरकर आगे बढ़े.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा वहां जो भी सैलानी घूमने वाले हैं उनका नाम,पता, Pin Code, Email ID and ID Type इत्यादि सारी जानकारी पूछी जाएगी.
  • सही से सारे जानकारी भरने के बाद Next पर Click करेंगे तो आपके सामने Payment का पेज खुल कर सामने आ जाएगा.
  • टिकट का शुल्क प्रति व्यक्ति 250 रुपये है जिसे आप Online पे कर सकते हैं.
  • आपके Bank Account से पैसा कटता है आपकी Booking Confirmed हो जाएगी.
  • प्रूफ के लिए आप Screenshot लेकर अपने फोन में सेव कर सकते हैं.

ऑनलाइन टिकट में सबसे बड़ी समस्या

Rajgir Glass Bridge घूमने जाने वाले सैलानियों को Online Ticket Booking करने पर एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जानकारी के अनुसार Rajgir Glass Bridge Online Ticket Booking के दौरान Slow Network होने के कारण परेशानी आती है. कभी कभार वेबसाइट काम नहीं करने के कारण सैलानियों को काफी परेशानी होती है.

हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दें कि, अगर किसी कारणवश आप Online Ticket नहीं कर पा रहे हैं तो यहां Counter Ticket भी उपलब्ध है इसके लिए आपको Rajgir Glass Bridge के बाहर एक Counter Ticket मिल जाएगा जिसका खुलने का समय सुबह 9:00 बजे होता है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link