चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन के लिए Offline Counciling आज से, यहां देखें पूरी प्रक्रिया : Career


Bihar 04 Year B.Ed. Admission 2023 : चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड (Bihar 04 Year B.Ed. Course) में नामांकन के लिए Offline Counciling आज मंगलवार से शुरू हो रही है। नोडल विवि Lalit Narayan Mithila University ने

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

इसकी तैयारी पूरी कर ली है। Offline Counciling नरगौना स्थित जुबली हॉल में होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल 878 अभ्यर्थियों ने नामांकन के लिए Online Registration कराया है। इनमें 467 महिला और 411 पुरूष शामिल हैं।

18 से 21 जुलाई तक होगी काउसलिंग

Bihar 04 Year B.Ed. Course के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज का आवंटन मेधा के आधार (Allotment Of College On The Basis Of Merit) पर होगा। उन्होंने बताया की First Round की

Offline Counciling आज यानि 18 July, 2023 से 21 July, 2023 तक होगी। ऑफलाइन काउंसिलिंग (Offline Counciling) में पेपर सत्यापन (Documents Verification) और नामांकन संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

काउंसिलिंग को लेकर व्यवस्था पूरी

Bihar 04 Year B.Ed. Course के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया की ऑफलाइन काउंसिलिंग को लेकर पूरी व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने बताया कि Offline Counciling के दिन अभ्यर्थियों को अपने साथ आंशिक

शुल्क (Partial Charge) के रूप में तीन हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट CET-INT-B.Ed-2023 Exam Fund Account के नाम से बनाकर लाना अनिवार्य है। संबंधित अभ्यर्थी जुबली हॉल (Jubilee Hall) पहुंच कर अपने प्रमाणपत्रों का सत्यापन

यानि Documents Verification करवाकर Admission ले सकेंगे। अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए सभी कागजात की मूल कॉपी के साथ Original 10th & 12th Marks Certificate, School / College Leaving Certificate / TC,

Original copy of Caste Certificate के साथ एक सेट छायाप्रति भी लानी होगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विज्ञान, समाज विज्ञान और भाषा विषयों के चयन के लिए अलग-अलग Offline Counciling की व्यवस्था गई है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया की अभ्यर्थियों को इस दौरान कुछ भी परेशानी हो तो नोडल विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University- LNMU) की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 7314629842 एवं

9431041694 और ईमेल आइडी पर संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि चार वर्षीय बीएड पाठॺक्रम के तहत बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के चार कॉलेजों के कुल 400 सीटों पर एडमिशन लिया जाना है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link