सोने की कीमत में आई तेजी, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट : Business


Gold Silver Price Today : 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव (24K Gold Rate) देश के ज्यादातर शहरों में 60,000 रुपये के ऊपर कारोबार (Business) कर रहा है। आपको बताते चलें आज यानि 18 July, 2023 को 22 कैरेट गोल्ड का रेट

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

(22K Gold Rate Today) 55,100 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price Today) में तेजी नजर आई। चांदी का भाव (Silver Price Today) आज 18 July, 2023 मंगलवार को 77,700 रुपये प्रति किलो रहा।

कल चांदी का भाव (Latest Silver Price) 77,500 रुपये पर बंद हुआ था। आज यहां जानते हैं कि देश के अलग- अलग राज्यों में आज 18 July, 2023 मंगलवार को क्या रहा गोल्ड रेट (Gold Silver Price Today)…

नोएडा में गोल्ड का रेट

आपको बताते चलें नोएडा (Noida) में 22 कैरेट सोने की कीमत (22K Gold Price Today) 55,130 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 24 कैरेट के लिए ग्राहकों (Customers) को 60,130 रुपये प्रति 10 ग्राम चुक होंगे। (Latest Gold Price).

पटना में गोल्ड का रेट

आपको बता दें पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत (22K Gold Price Today In Patna) 54,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 24 कैरेट (24K Gold Price) के लिए ग्राहकों (Customers) को 60,030 रुपये प्रति 10 ग्राम चुका होंगे।

अहमदाबाद में गोल्ड का रेट

बताते चलें देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुजरात के अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत (22K Gold Retail Price) 55,030 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत (24K Gold Price) 60,030 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

चेन्नई में गोल्ड का रेट

बताते चलें चेन्नई में 22 कैरेट सोना 55,450 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत (24K Gold Retail Price) 60,490 रुपये प्रति 10 ग्राम है। (Latest Gold Price Today).

City Name 22K Gold Price (10 GM) 24K Gold Price (10 GM)
Delhi ₹55,130/- ₹60,130/-
Mumbai ₹55,100/- ₹60,100
Kolkata ₹55,100/- ₹60,100
Lucknow ₹55,130/- ₹60,130/-
Bengaluru ₹55,100/- ₹60,100
Jaipur ₹55,130/- ₹60,130/-
Patna ₹55,050/- ₹60,030/-
Bhubaneswar ₹55,100/- ₹60,100
Haidarabad ₹55,100/- ₹60,100

इस आधार पर तय होती हैं सोने की कीमतें

सोने की कीमत (Latest Gold Price) काफी हद तक बाजार (Market) में सोने की मांग और सप्लाई (Gold Demand & Supply) के आधार पर तय होती है। सोने की Demand बढ़ेगी तो Rate भी बढ़ेगा। गोल्ड की सप्लाई बढ़ेगी तो दाम कम

होगा। सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए यदि वैश्विक अर्थव्यवस्था खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प Gold में निवेश करेंगे। इससे Gold Price बढ़ जाएगी।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link