सहारा इंडिया में फंसे लोगों को 45 दिनों में मिलेगा पैसा, आज से आवेदन शुरू, देखें पूरी प्रक्रिया : India


Sahara India Refund Portal : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री (Co-operative Minister) अमित शाह ने मंगलवार को यानि आज ‘CRCS-Sahara Refund Portal की शुरुआत की. इस CRCS-Sahara Refund Portal का मकसद

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

सहारा समूह (Sahara India) की चार सहकारी समितियों (Four Cooperatives) में जमा करोड़ों लोगों की मेहनत की कमाई (Hard-Earned Cash) को लगभग 45 दिनों में वापस करना है। (Sahara India Refund Portal).

केंद्रीय गृह एव सहकारिता मंत्री ने दिया भरोसा

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री (Co-operative Minister) अमित शाह ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण (Watershed Moment) बताते हुए कहा कि यह पहली बार है जब जमाकर्ताओं (Depositors) को ऐसे मामले में उनका पैसा वापस मिल

रहा है, जहां कई सरकारी एजेंसियां (Government Agencies) शामिल हैं और प्रत्येक ने संपत्ति जब्त की है। उन्होंने जमाकर्ताओं को भरोसा दिया कि अब उनका पैसा आने से कोई नहीं रोक सकता है और CRCS-Sahara Refund Portal

पर Online Registration करने के 45 दिनों में उन्हें Money Refund मिल जाएगा। बता दें, सरकार ने 29 March, 2023 को कहा था कि चारों सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर धन लौटा दिया जाएगा।

10,000 रुपये तक मिलेगा रिफंड

बताते चलें यह घोषणा Supreme Court के उस आदेश के बाद हुई, जिसमें सहारा-सेबी रिफंड खाते (SAHARA-SEBI REfund Accounts) से 5,000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों (Co-Operative Societies) के केंद्रीय पंजीयक

(CRCS) को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने बताया कि शुरुआत में जमाकर्ताओं को 10,000 रुपये तक का रिफंड मिलेगा और बाद में उन लोगों के लिए राशि बढ़ाई जाएगी जिन्होंने अधिक निवेश (Invest) किया है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री (Co-operative Minister) अमित शाह ने बताया कि 5,000 करोड़ रुपये का फंड पहले फेज में 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को राहत देने में सक्षम होगा। (CRCS-Sahara Refund Portal).

ये है चार सहकारी समितियां

उन्होंने बताया की चार सहकारी समितियोंSahara Credit Cooperative Society Limited, Saharayan Universal Multipurpose Society Limited, Hamara India Credit Cooperative Society Limited और

Stars Multipurpose Cooperative Society Limited में लगभग 2.5 करोड़ लोगों के 30,000 रुपये तक जमा हैं। उन्होंने बताया की, ‘5,000 करोड़ रुपये जमाकर्ताओं को दिए जाने के बाद हम Supreme Court का दरवाजा खटखटाएंगे

और उनसे अधिक धनराशि जारी करने का Request करेंगे, ताकि बड़ी राशि वाले अन्य जमाकर्ताओं (Depositors) का पूरा पैसा वापस (Money Refund) किया जा सके.’ उन्होंने बताया इन सहकारी समितियों (Co-Operative Societies) के

जमाकर्ताओं के वैलिड क्लेम (Valid Claims Of Depositors) प्रस्तुत करने के लिए IFCI की एक सहायक कंपनी ने पोर्टल विकसित किया है। (CRCS-Sahara Refund Portal).

ये दो बातें है जरूरी

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री (Co-operative Minister) अमित शाह ने बताया की इसके लिए दो बातें जरूरी हैं – मोबाइल के साथ आधार रजिस्ट्रेशन (Aadhaar Registration) और उस बैंक खाते (Bank Account) से आधार को

जोड़ना, जिसमें रिफंड (Money Refund) जमा करना है. उन्होंने बताया की CRCS-Sahara Refund Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) के लिए साझा सेवा केंद्र जमाकर्ताओं की मदद करेंगे।

Sahara India Refund Apply Link : Click Here

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link