BRABU UG, B.Ed. Result 2023 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के एक लाख विद्यार्थियों (Students) को अपने रिजल्ट का इंतजार है। आपको बता दें स्नातक पार्ट-2 सत्र 2020-23 से लेकर पार्ट-1 की विशेष परीक्षा
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
तक रिजल्ट (BRABU TDC Part 1, 2 Special Exam Result 2023) अटका हुआ है। वहीं B.Ed. के दोनों पार्ट और चार वर्षीय B.Ed. के रिजल्ट का भी इंतजार विद्यार्थी (Students) एक माह से अधिक समय से कर रहे हैं।
मई, 2023 में खत्म हुई थी परीक्षा
बताते चलें स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- 2 की परीक्षा पिछले May, 2023 में खत्म हुई थी। 60 हजार विद्यार्थी इस स्नातक पार्ट- 2 परीक्षा में शामिल हुए थे। स्नातक पार्ट- 2 परीक्षा (BRABU TDC Part 2 Exam 2022) खत्म होने के डेढ़
महीने के बाद भी अभी कॉपी जांच पूरी नहीं हुई है। अब तक कॉपियों की जांच खत्म हो जानी चाहिए थी। कॉपी जांच में लगे शिक्षकों ने बताया कि इस काम July, 2023 के अंत तक पूरा होगा। इसके बाद टैबलेशन (Tabulation) होगा, फिर रिजल्ट
जारी किया जा सकेगा। वहीं, BRA Bihar University- BRABU में स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट-1 की विशेष परीक्षा हुए भी चार महीने हो गए हैं, लेकिन इसका रिजल्ट (BRABU TDC Part 1 Special Exam Result) अब तक नहीं आया है।
यह परीक्षा 15 March, 2023 से शुरू हुई थी। इसमें 20 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। स्नातक के अलावा बीएड की परीक्षा का रिजल्ट भी फंसा हुआ है। (Apart From Graduation, The Result of B.Ed Exam Is Also Stuck).
आपको बताते चलें बीएड इंटीग्रेटेड व बीएड प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षा का रिजल्ट (B.Ed Integrated and B.Ed First Year And Second Year Exam Result भी अब तक जारी नहीं हुआ है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया कि इन परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। कॉपियों जांच के साथ Marks Posting भी की जा रही है। इससे रिजल्ट बनाने में आसानी होगी।
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.