ग्रेजुएशन में करें इस विषय की पढ़ाई, सैलरी में हर साल मिलेंगे लाखों रुपये : Career


Career Tips : स्कूल टाइम (School Time) से ही कुछ बच्चों को Economics Subject काफी पसंद होता है। आपको बता दें की Economics एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसमें कई अन्य विषय भी जुड़े रहते हैं. अगर आपकी इकोनॉमिक्स में रुचि है तो 12वीं यानि इंटर के बाद B.A. in Development Economics की डिग्री ले सकते हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

6 सेमेस्टर में बांटा गया है इस कोर्स को

बता दें की B.A. Development Economics 3 साल का Under Graduate- U.G. डिग्री कोर्स है. इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है. इस कोर्स के अंतर्गत एक साल में 2 सेमेस्टर पढ़ाए जाते हैं. हर Semester Complete होने के बाद सेमेस्टर परीक्षा करवाई जाती है. इस कोर्स में स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं यानि इंटर के बाद Admission ले सकते हैं।

एडमिशन प्रोसेस

बता दें की BA Development In Economics में एडमिशन सिर्फ Entrance Exam के जरिए लिया जा सकता है। इस BA Development In Economics कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स के पास ढेरों Career विकल्प मौजूद होते हैं. इस कोर्स की Fees लगभग 3 हजार रुपये से शुरू होकर 2 लाख तक हो सकती है।

जरूरी योग्यता

BA Development In Economics करने के लिए स्टूडेंट्स के पास कुछ ज़रूरी योग्यता होना अनिवार्य है। इससे अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन(Admission In Favorite College) हासिल कर सकेंगे-

● कम से कम 12वीं यानि इंटर पास कर चुके हों.

● इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के 12वीं यानि इंटर में कम से कम 55% अंक होना अनिवार्य है।

● इस BA Development In Economics कोर्स में सिर्फ Entrance Exam के जरिए एडमिशन मिलेगा.

● किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स यह BA Development In Economics कोर्स कर सकते हैं।

जॉब प्रफाइल और सैलरी

Team Leader के तौर पर काम करने वाले सालाना लगभग 7 लाख रुपये के आस-पास तक कमा सकते हैं

Managing Editor की पोस्ट पर काम करने वाले सालाना लगभग 7.50 लाख रुपये के आस-पास तक कमा सकते है

Economics Teacher के तौर पर साल में 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

Content Developer के तौर पर सालाना लगभग 2.43 लाख रुपये तक कमा सकते हैं

Data Entry Operator के तौर पर सालाना 1.50 लाख रुपये के आस-पास तक कमा सकते हैं।

डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स के बाद स्कोप यह कोर्स करने के बाद आपके पास कई Career Options मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा स्टूडेंट्स आगे पढ़ाई (Students Study Further) भी जारी रख सकते हैं।

MA in Development Economics

MPhil in Development Economics

PhD in Development Economics

MBA

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link