Most Popular Web Series in OTT: अगर आप भी Movie या Web Series देखने के शौकीन हैं और आप को कॉमेडी से लेकर रोमांटिक ड्रामा तक Web Series देखना पसंद है तो आप सभी के लिए खुशखबरी है क्योंकि OTT पर इस हफ्ते Entertainment का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। और हम आप सभी को बता दें कि, OTT पर इस हफ्ते 7 Web Series in Hindi धमाल मचा रही है
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
17 जुलाई 2023 से शुरू हो रहे Most Popular Web Series में Romance का Flavor होगा तो Comedy का कमाल भी आप सभी को देखने को मिलेगा। आप सभी को बता दें कि, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर जैसी कुछ नई भी इस सप्ताह देखने को मिलेगी।
इन 7 Web Series in Bollywood को देख कर आपका पूरा हफ्ता खास बन जाएगा। हम आप सभी को 7 Popular Web Series in OTT की पूरी लिस्ट देंगे ताकि आप सभी इन 7 Popular Web Series का आनंद उठा सकें।
अननोन- केव ऑफ बोन्स (17 जुलाई)
7 Popular Web Series in OTT के लिस्ट में पहले नंबर पर नाम आता है। Docu Series की चौथी किश्त में ली बर्जर Audience को दुनिया के सबसे पुराने कब्रिस्तान में लेकर जाएंगी। इस कब्रिस्तान में बंदर की तरह दिखने वाले प्राणी
दफन किए गए हैं। इसके साथ ही इस Web Series में Human Evolution की एक नई थ्योरी पेश करने की भी कोशिश होगी। आप चाहें तो Docu Series को Netflix पर आसानी से देख सकते हैं।
द डीपेस्ट ब्रीद (19 जुलाई)
द डीपेस्ट ब्रीद Netflix पर रिलीज होने वाली ये एक और Documentary Italian Free diver Alessia Zecchini और दुनियाभर में मशहूर Safety Diver Stephen Keenan के ऊपर दर्शाई गई Web Series है। जो इस Exciting Game के दौरान एक दूसरे के नजदीक आते हैं। इसके बाद क्या क्या उतार चढ़ाव झेलते हैं, वह इस कहानी में दर्शाया गया है।
स्वीट मैगनोलियास सीज़न 3 (20 जुलाई)
अब हम बात करेंगे 7 Popular Web Series in OTT के स्वीट मैगनोलियास सीज़न 3 के बारे में यह Web Series तीन दोस्त मैडी, हैलन और डाना के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी इस में आप सभी को Romantic Drama भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा। इस Popular Web Series में कई ऐसे मजेदार Twists and Turns आएंगे जो कहानी को दिलचस्प बनाते हैं. और इसक Netflix पर आराम से देख सकते हैं।
बवाल (21 जुलाई)
बवाल में आप सभी को Bollywood की नई जोड़ी को देखने का मौका मिलेगा। बवाल में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर पहली बार Romantic Couple के तौर पर नजर आएंगे. इस Hindi Bollywood Movie में दिलचस्प मोड़ तब आएंगे जब ये जोड़ा World War Two की History समझने में जुटेगा. इसे आप Prime Video पर देख सकते हैं
स्टीफन करी (21 जुलाई)
हम आप सभी को बता दें कि, Stephen Curry Web Series एक Basketball Player Stephen Curry के जीवन पर आधारित है। ये Documentary Web Series आप Apple Tv+ पर देख सकते हैं।
ट्रायल पीरियड (21 जुलाई)
Trial Period एक मजेदार फिल्म है। इसमें एक बच्चे को पापा की जरूरत है। जिसकी ख्वाहिश पूरी करने के लिए जेनेलिया देशमुख 30 दिन के Trial Period पर एक पापा रख लेती हैं। जेनेलिया देशमुख के इस फैसले के बाद इस Bollywood Movie में शुरू होता है मजेदार सफर। इस मजेदार Bollywood Movie को आप Jio Cinema पर Free में देख सकते है।
दे क्लोंडे टायरोन (21 जुलाई)
अब हम जिस Web Series की बात कर रहे हैं। वह दे क्लोंडे टायरोन है यह Web Series ह्यूमन क्लोनिंग के इर्द गिर्द घूमती दिखाई गई है। इस Sci-Fi Mystery Comedy को आप Netflix पर देख सकते हैं।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें