बिहार विधान परिषद में निकली अलग-अलग पदों पर 172 वैकेंसी, 10वीं, 12वीं पास भी जल्द करें अप्लाई : Naukri


Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 : बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के द्वारा भर्ती को लेकर Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 Official Notification जारी किया गया है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बता दें यह नोटिफिकेशन बिहार विधान परिषद में Data Entry Operator, Lower Clerk, Security Guard, Driver, Office Attendant & Gardener सहित 172 पदों पर भर्ती के लिए निकाली गई हैं। आपको बताते चलें की

बिहार विधान परिषद में Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. इन पदों पर भर्ती को लेकर बिहार विधान परिषद की ओर से जारी Official Notification में जानकारी दी गई है।

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 Short Details

Organization Name Bihar Vidhan Parishad
Category Recruitment
Post Name Various Posts (Read The Notification)
Total Vacancy 172 Posts
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 25 July, 2023
Online Apply Last Date 21 August, 2023
Official Website www.biharvidhanparishad.gov.in

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 Vacancy Details

वेबसाइट पर जारी Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के द्वारा भर्ती को लेकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है

यह नोटिफिकेशन बिहार विधान परिषद में Data Entry Operator, Lower Clerk, Security Guard, Driver, Office Attendant & Gardener सहित कुल 172 पदों पर भर्ती के लिए निकाली गई हैं। जो इस प्रकार से है-

Post Name No. Of Vacancy
प्रतिवेदक 16
सहायक 30
सहायक अवधायक 01
डाटा एंट्री ऑपरेटर 40
निम्नवर्गीय लिपिक 09
सुरक्षा प्रहरी 52
चालक 04
कार्यालय परिचारी  06
कार्यालय परिचारी (दरबान) 01
कार्यालय परिचारी (फरास) 06
कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी)  03
कार्यालय परिचारी (माली)  04

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 Eligibility Criteria

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023 के लिए यदि आपने 10वीं/12वीं/स्नातक पास कर लिया है तो आप इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 Age Limit

आपको बताते चलें Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 के तहत अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा (Age Limit) निर्धारित की गयी है जिसके बारे में Official Notification में जानकारी दी गयी है,।

किन्तु इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गों को इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्र सीमा में छुट दी जाएगी। जिसके बारे में पूरी जानकारी आप इसके Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023 Official Notification में पढ़ सकते है।

Post Name Age Limit
प्रतिवेदक 21 – 37 years.
सहायक 21 – 37 years.
सहायक अवधायक 21 – 37 years.
डाटा एंट्री ऑपरेटर 18 – 37 years.
निम्नवर्गीय लिपिक 18 – 37 years.
सुरक्षा प्रहरी 18 – 37 years.
चालक 18 – 37 years.
कार्यालय परिचारी  18 – 37 years.
कार्यालय परिचारी (दरबान) 18 – 37 years.
कार्यालय परिचारी (फरास) 18 – 37 years.
कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी)  18 – 37 years.
कार्यालय परिचारी (माली)  18 – 37 years.

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 Salary

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 के तहत भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है इसलिए इन पदों के लिए Monthly Salary अलग-अलग रखे

जायेगे। इसके तहत कौन से पद के लिए कितना वेतन यानि Salary दिया जायेगा इसके बारे में पूरी जानकारी निचे Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023 Official Notification या टेबल में विस्तार से दी गयी है।

Post Name Salary
प्रतिवेदक Level- 9 (₹53,100-₹1,67,800)
सहायक Level- 7 (₹44,900-₹1,42,4000+ Others)
सहायक अवधायक Level- 4 (₹25,500-₹81,100+Others)
डाटा एंट्री ऑपरेटर Level- 4 (₹25,500-₹81,100+Others)
निम्नवर्गीय लिपिक Level- 2 (₹19,900- ₹63,200)
सुरक्षा प्रहरी Level- 3 (₹21,700-₹69,100+ Others)
चालक Level- 2 (₹19,900- ₹63,200)
कार्यालय परिचारी  Level- 1 (₹18,000-₹56,900+Others)
कार्यालय परिचारी (दरबान) Level- 1 (₹18,000-₹56,900+Others)
कार्यालय परिचारी (फरास) Level- 1 (₹18,000-₹56,900+Others)
कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी)  Level- 1 (₹18,000-₹56,900+Others)
कार्यालय परिचारी (माली)  Level- 1 (₹18,000-₹56,900+Others)

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 Application Fees

आपको बताते चलें Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। इसके तहत भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है।

इसलिए इन पदों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग पदों के अनुसार रखे गए है। इसके आलावा अन्य वर्गों के इसके तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क (Online Application Fees) में छुट भी प्रदान किये जायेगे।

इसके बारे में पूरी जानकारी बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023 Official Notification में विस्तार में दी गयी है।

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 Required Documents

आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

पैन कार्ड (PAN Card)

पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Email ID

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 Apply Process

● इन Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार विधान परिषद की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

बिहार विधान परिषद की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।

● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।

● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।

जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें।

● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link