BPSC Teacher Bharti Exam 2023 : बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission- BPSC) की ओर से एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियमित बहाली (Regular Bahali) होने जा रही है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
बताते चलें Bihar Public Service Commission- BPSC के जरिए माध्यमिक, प्राथमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली होने वाली है. इसमें ऑनलाइन आवेदन करने का 22 July, 2023 तक आखिरी मौका था।
मुख्य सचिव ने परीक्षा आयोजन को लेकर की बैठक
Bihar Teacher Bharti Exam 2023 आयोजन को लेकर मुख्य सचिव आमिर सुबाहनी ने बिहार के तमाम आला अधिकारियों के साथ Meeting की, जिसमें BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग बी. राजेन्दर,
अपर महानिदेशक विशेष सचिव गृह, केएस अनुपम व सभी जिलाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक शामिल थे. बैठक में Bihar Teacher Bharti Exam 2023 के दिन प्रवेश, Admit Card डाउनलोड करने पर दिशा निर्देश जारी हुआ है।
ढाई घंटा पहले परीक्षा केंद्र में करना होगा प्रवेश
बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission- BPSC) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि 24 August, 2023 , 25 August, 2023 , 26 August, 2023 एवं 27 August, 2023 को प्रतियोगिता परीक्षा का
आयोजन किया जाएगा. Bihar Teacher Bharti Exam 2023 दो घंटे की होगी, लेकिन अभ्यर्थियों को Bihar Teacher Bharti Exam 2023 प्रारम्भ होने के ढाई घंटा पहले Exam Center में प्रवेश यानि Entry दिया जाएगा।
उन्होंने बताया की Bihar Teacher Bharti Exam 2023 प्रारंभ होने के एक घंटा पहले अभ्यर्थियों का Entry बंद कर दिया जाएगा, क्योंकि उसी एक घंटे के दौरान Question Paper जोनल दंडाधिकारी द्वारा Exam Center में उपलब्ध कराया
जाएगा. प्रश्न पत्र Digital Lock वाली पेटी में भेजा जाएगा, जिसका कोड Bihar Teacher Bharti Exam Date 2023 के दो दिन पहले बताया जाएगा. Box में से Shield Box/Packet सीधे Exam Center पर परीक्षार्थियों के सामने खोला
जाएगा और Exam समाप्त होने के उपरांत परीक्षार्थियों के सामने ही OMR शीट शील्ड किया जाएगा. BPSC द्वारा विशेष मार्क वाले Jacket (Cover) लगाया जाएगा, ताकि शिल्ड पैकेट (Shield Packet) में छेड़छाड़ नहीं किया जा सके.
पुरुष और महिला का अलग होगा केंद्र
दिव्यांग परीक्षार्थियों (Candidates With Disabilities) के लिए जिला मुख्यालय (District Headquarters) के निकट ही एक या दो Exam Center चिह्नित रहेगा. उन्हें लिखने वाले Ascribe (Writer) की सुविधा दी जाएगी.
अलग-अलग विषयों के OMR सीट अलग-अलग तरह के होंगे। बताते चलें इसलिए एस्क्राइब्स को दो दिन पहले Bihar Public Service Commission- BPSC द्वारा प्रशिक्षण (Training) दिया जाएगा. महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए
अलग-अलग Exam Center बनाए जा सकते हैं. बाढ़ की स्थिति में दो पाली में भी परीक्षा ली जा सकती है. ऐसे में First Sitting पुरुष अभ्यर्थियों के लिए एवं Second Sitting महिला अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा होगी।
परीक्षा केंद्र का नाम नहीं, कोड होगा
बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission- BPSC) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया की एडमिट कार्ड (Admit Card) 10 दिन पहले डाउनलोड किया जा सकेगा. Admit Card पर परीक्षा केंद्र का नाम नहीं रहेगा.
उसके बदले कोड रहेगा. परीक्षा तिथि (Bihar Teacher Bharti Exam 2023 Date) के दो दिन पहले उस कोड से संबंधित परीक्षा केंद्र (Exam Center) का नाम बताया जाएगा. सभी परीक्षा कक्ष (Exam Hall) में दीवार घड़ी चालू अवस्था
में रखने के निर्देश दिए गए. सभी जिलाधिकारी को 20 July, 2023 से पहले परीक्षा केंद्रों की सूची (Exam Center Lists) उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। (Bihar Teacher Bharti Exam 2023).
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें