कई शहरों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज क्या हैं नए रेट : Business


Petrol Diesel Price Today : कच्चा तेल (Latest Crude Oil Price) एक बार फिर 82 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है। इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol Diesel Price Today) में आज भी राहत है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट जारी

Indian Oil Company ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के रेट जारी कर दी हैं। Petrol Diesel Price में 434वें दिन भी राहत है। बता दें 21 May, 2022 को Petrol Diesel Price में बदलाव हुआ था। देश में सबसे सस्ता

Petrol ₹84.10 और Diesel ₹79.74 प्रति लीटर पोर्ट ब्लेयर में है। दूसरी तरफ सबसे महंगा Petrol Diesel राजस्थान में है। बताते चलें IOC के मुताबिक श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत ₹113.48 है, जबकि डीजल ₹98.24 में बिक रहा है।

ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं

आपको बताते चलें Bloomberg Energy के मुताबिक Brent Crude का सितंबर वायदा भाव 82.77 डॉलर प्रति बैरल है। West Texas Intermediate (WTI) का सितंबर का वायदा भाव अब 78.86 डॉलर प्रति बैरल है।

क्रूड की अंतरराष्ट्रीय कीमतें (International Crude Oil Price) रूस- यूक्रेन युद्ध के बीच March, 2022 में 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थीं। इसके बावजूद देश में ईंधन के रेट (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं है।

भारत के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

Petrol Diesel Price में राहत के बावजूद आज भी Odisha, Rajasthan और Madhya Pradesh में डीजल 100 रुपये से ऊपर है। आज कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है। Bihar, Kerala,

Maharashtra, Telangana, Karnataka, Punjab, Manipur, West Bengal, Sikkim, Jharkhand, M.P., Odisha, Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपये के पार है।

यहां है पेट्रोल 100 रुपये के पार

City Name Petrol Price ₹/Ltr. Diesel Price ₹/Ltr
Patna ₹107.24/- ₹94.04/-
Chennai ₹102.63/- ₹94.24/-
Indor ₹108.66/- ₹93.94/-
Jaipur ₹108.48/- ₹93.72/-
Maharashtra ₹106.31/- ₹94.27/-

यहां है पेट्रोल 100 रुपये के नीचे

City Name Petrol Price ₹/Ltr. Diesel Price ₹/Ltr
Ghaziabad ₹96.50/- ₹89.68/-
Ahmedabad ₹96.42/- ₹92.17/-
Noida ₹96.79/- ₹89.96/-
Chandigarh ₹96.20/- ₹84.26/-
Amritsar ₹98.74/- ₹89.04/-
Delhi ₹96.72/- ₹89.62/-
Faridabad ₹97.49/- ₹90.35/-
Lucknow ₹96.57/- ₹89.76/-

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link