महज 10 हजार में घूम आइए ऊटी की हसीन वादियां, रहना-खाना सबकुछ होगा Free : IRCTC


IRCTC Cheap Tour Packages : अगर आप घूमने फिरने का शौकीन है और आपको नए-नए जगह पर घूमना काफी पसंद है. तो अब आप सभी के लिए खुशखबरी है. क्योंकि हमारे देश में कई जगहे ऐसी भी है, जो जन्नत से कम नहीं है. और हमें जन्नत का अनुभव करवाती है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

इनमे में से एक ‘ऊटी’ है. ऊटी की हसीन वादियों में जाकर हर कोई प्रकृति की सुंदरता (Beauty of Nature) में खो जाना चाहता है. ऊटी की हसीन वादियां और प्राकृतिक सुंदरता (Natural Beauty) लोगों को अपनी और आकर्षित करती हैं ऊटी की वादियां इतनी खूबसूरत है कि, आप इसे घंटों निहारते रह जाए और आपको समय का पता भी ना चले.

ऊटी की खूबसूरती के बारे में सुनकर अगर आप भी ऊटी जाने की सोच रहे हैं तो, आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल IRCTC घूमने के शौकीन (Travel Enthusiast) लोगों के लिए एक IRCTC Cheap Tour Packages लेकर आया है. इसके तहत आप ऊटी और कुन्नूर घूमने का आनंद उठा सकते हैं.

हम आप सभी को बता दें कि, IRCTC की यह Cheap Tour Packages 5 दिन 6 रात की है और हर मंगलवार को तिरुपति रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू होती है. किराए की बात की जाए तो इसमें यात्री अपने सुविधा के अनुसार Sleeper और Third AC का टिकट चुन सकते हैं.

इस Cheap Tour Packages के लिए 9410 रुपए पए से 26 हजार रुपए तक है. इस यात्रा के दौरान सफर में मौजूद यात्रियों के हर सुख दुविधा ध्यान रखा जायेगा.

IRCTC Cheap Tour Packages: क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

हम आप सभी को बता दें कि, इस यात्रा (IRCTC Cheap Tour Packages) के दौरान यात्रियों के ठहरने के लिए होटल, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना भारतीय रेलवे (Indian Railways) खानपान एवं पर्यटन निगम द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.

साथ ही यात्रियों को स्टेशन तक लाने-ले जाने की भी व्यवस्था की जायेगी. हालांकि, अगर आप यात्रा (IRCTC Cheap Tour Packages) के दौरान कोई अतिरिक्त चीज खरीदते हैं या किसी अन्य सुविधा का लाभ लेते हैं तो उसका खर्च रेलवे नहीं देगा. इस खर्च का भुगतान आपको खुद ही करना होगा.

IRCTC Cheap Tour Packages: कितने आयेंगे खर्च

खर्च की बात की जाए तो अगर आप Single Booking करते हैं तो इस IRCTC Cheap Tour Packages के लिए आपको Third AC में 26090 रुपये और Sleeper में 24760 रुपये लगेंगे. इसी तरह इस IRCTC Cheap Tour Packages के लिए आपको Double Booking पर Third AC का किराया 14120 रुपये और Sleeper का किराया 12780 रुपये होगा.

Triple Sharing पर Third AC का किराया 11120 रुपये और Sleeper का किराया 9780 रुपये होगा. वहीँ 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ किराया Third AC में 7250 रुपये और Sleeper में 5920 रुपये होगा. इसके अलावा बिना बेड के Third AC में 6640 रुपये और Sleeper में 5300 रुपये किराया होगा.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link