बिहार के 12 जिलों में आज हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : Weather


Bihar Weather Today : बिहार के 26 जिलों में गुरुवार को मौसम शुष्क (Bihar Weather Today) बना रहेगा। बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) ने आज 12 जिलों में आकाशीय बिजली और

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हल्की बारिश की संभावना (Chance Of Lightning And Light Rain) जताई है। प्रदेश में पिछले 1 हफ्ते से मानसून (Bihar Monsoon Update) कमजोर पड़ा हुआ है। बारिश बिल्कुल नहीं हो रही है।

वहीं बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) की माने तो 29 July, 2023 से लेकर 31 July, 2023 तक प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान अधिकतम

तापमान (Maximum Temperature) में भी 2 से 4 डिग्री तक गिरावट देखने को मिलेगी इसके साथ-साथ उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात (Relief From The Heat) मिलेगा।

इसलिए कमजोर पड़ा मानसून

बताते चलें बिहार में इन दिनों पुरवा हवा चल रही है (East Wind Is Blowing In Bihar These Days), लेकिन हवा में इतनी नमी नहीं कि ऊपरी सतह पर पहुंच बारिश को एक बार फिर से सक्रिय कर दे।

इस वजह से प्रदेश में मानसून पिछले कुछ दिनों से बिल्कुल कमजोर पड़ा हुआ है (Monsoon Has Been Very Weak In Bihar For The Last Few Days).

इन जिलों में बारिश- बिजली का अलर्ट

किशनगंज, बांका, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा, अररिया, कटिहार, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल

इन जिलों में शुष्क बना रहेगा मौसम

बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) के अनुसार प्रदेश के 26 जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा, जिनमें East and West Champaran, Gopalganj, Siwan, Saran, Sheohar, Patna, Gaya, Nalanda,

इसके अलावा Sheikhpura, Nawada, Buxar, Rohtas, Vaishali, Muzaffarpur, Sitamarhi, Samastipur, Jehanabad, Arwal, Aurangabad, Bhojpur शामिल हैं। (Bihar Weather Today).

बिहार में मंडरा रहा सूखे का खतरा

आपको बता दें बिहार में सूखे का खतरा मंडराने लगा है। (There Is A Danger Of Drought In Bihar). प्रदेश में अब तक सामान्य से 46 फीसदी तक कम बारिश हुई है। वहीं धान की रोपनी (Paddy Planting) मात्र 49 फीसदी हुई है।

जुलाई खत्म होने की कगार पर है। वहीं बिहार मौसम विभाग ने अगस्त महीने (August, 2023) में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। कृषि मंत्री सर्वजीत सिंह ने बुधवार को बताया कि Global Warming के कारण जलवायु परिवर्तन की

स्थितियां सामने आई है। उन्होंने बताया की इस बार भी समय से पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने से सूखे जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके कारण किसानों के सामने समस्या उत्पन्न हो रही है। (Bihar Weather Today).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link