PM Kisan Yojana 14th Installment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (गुरुवार), 27 जुलाई, 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
किस्त जारी कर दी है। आपको बता दें 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के खातों (Bank Account) में कुल 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जमा की गई। (PM Kisan Yojana 14th Installment).
खाते में पहुंची 14 वीं किस्त या नहीं, ऐसे करें पता
बता दें पीएम-किसान की 14वीं किस्त के पैसे आपके Bank Account पहुंचे कि नहीं, इसका पता आप Mobile पर आए Short Message Service- SMS, ATM से Mini Statement या Bank Passbook की Entry कराकर कर सकते हैं।
खाते में 14 वीं किस्त नहीं पहुंचने पर यहां से करें संपर्क
● आप PM Kisan Yojana के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। (डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)
● इसके बाद PM Kisan Yojana के Official Website पर जाएं।
● फिर Farmer Corner पर क्लिक करें।
● यहां Beneficiary Lists. में अपना नाम चेक करें।
● पहले ये चेक करें कि E-KYC और Land Details यहां पूरी भरी हुई है।
● इसके बाद अपना Aadhaar No. और Bank Account चेक करें।
● अगर सब कुछ सही पाए जाने के बाद भी आपके Bank Account में PM Kisan Yojana 14th Installment नहीं आई है तो कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) से संपर्क करें।
ऐसे किसान बनाए रखें धैर्य
आपको बता दें आज 27 July, 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं किस्त जारी कर दी गई है. कई किसानों के Bank Account में दो हजार रुपये की राशि देर से
पहुंचेगी. ऐसे किसानों को धैर्य (Patience) बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. दरअसल, कई बार नेटवर्क की दिक्कत और कनेक्टिविटी खराब (Network Problem And Poor Connectivity) होने की वजह से देर से अपडेट होता है।
14वीं किस्त को लेकर यहां संपर्क कर सकते हैं किसान
अगर आप PM Kisan Samman Nidhi Yojana के पात्र हैं, फिर भी आपके Bank Account में 2 हजार रुपये की राशि नहीं पहुंची है तो आप केंद्र सरकार द्वारा जारी किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर संपर्क कर सकते हैं।
किसानों को 3 किस्तों में 6 हजार की आर्थिक मदद
PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत रजिस्टर्ड किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष आर्थिक लाभ दिया जाता है. जिसमें किसानों को हर चार माह में 2000 रुपये की 3 किस्तों के रूप में कुल धनराशि दी जाती है।
ऐसे करें अपने भुगतान की स्थिति की जांच
आपको बता दें आज पीएम किसान योजना की PM Kisan Yojana 14th Installment जारी हो गई है. किसान PM Kisan की ऑफिशियल पर जाकर Farmer Corner पर जाकर अपने Payment Status चेक कर सकते हैं।
Beneficiary Status : Click Here
Beneficiary List : Click Here
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें