IGNOU MBA: किसी भी Sector या Industry में Working Professionals कुछ वर्षों के अनुभव के बाद Middle Management या फिर Senior Management के लेवल पर Promote होने के लिए आमतौर पर Management की Degree मांगी जाती है. Management से जुड़ी
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Under-Graduate और PG (Degree & Diploma) लेवल के कई कोर्स आजकल तमाम संस्थानों द्वारा Operated किए जा रहे हैं. इनमें से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) का Master of Business Administration (MBA) Course को काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि IGNOU में कम के साथ High Class Learning है. तो आज हम आप सभी को बताएंगे कि IGNOU से MBA करने के क्या-क्या फायदे हैं:-
Market Acceptability
हम आप सभी को बता दें कि,IGNOU MBA Course की Market Acceptability काफी अच्छी है, फिर चाहे बड़ी Companies हो या Management में रिसर्च, हर जगह इस IGNOU MBA Degree की पहचान है. क्योंकि IGNOU MBA एक तो AICTE से अप्रूव्ड है
और इसके Study Materials को देश के Top Institutes की Faculty के Panel द्वारा Latest Trade के मुताबिक Design किया गया है. साथ ही, IGNOU MBA के अलावा अन्य Courses की तरह ही इस Courses का Evaluation और Grading काफी कड़ाई से होती है, यानी IGNOU MBA अच्छे ग्रेड में पास होने वाले Professionals को Management की अच्छी समझ वाला माना जाता है.
Specialization
आप सभी को बता दें कि, IGNOU MBA Course विभिन्न Specialization के साथ Offer किया जाता है. Human Resource Management, Marketing Management, Financial Management, Operations Management और Services Management में Specialization के साथ IGNOU से MBA कर सकते हैं.
Affordable Fees
IGNOU से MBA करना दूसरे सरकारी व निजी संस्थानों के मुकाबले बहुत सस्ता है. 4 Semester का IGNOU MBA कोर्से है. इसकी पूरी फीस 64 हजार रुपये है, जो कि पहले, दूसरे और चौथे Semester में 15.5 हजार रुपये एवं तीसरे Semester में 17.5 हजार रुपये निर्धारित है. इसके अलावा विद्यार्थी को सिर्फ Exam Fees ही देनी होती है, जबकि Study Material, Counseling Classes (वीकली ऑनलाइन/ऑफलाइन), फ्री होती है.
Easy Admission Process
हम आप सभी को बता दें कि, IGNOU से MBA करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ Graduate होना चाहिए. हालांकि, Reserve Category के लिए Cut-off 45 फीसदी ही है.
साथ ही हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि, IGNOU से MBA के लिए Admissions हेतु किसी प्रकार का Entrance Test नहीं लिया जाता है. कोई भी विद्यार्थी या Working Professionals IGNOU की Website, ignou.ac.in से Online Application Form जमा कर सकते है.
हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, Online Form भरते समय ही पहले Semester की फीस भरनी होती है. Registration के बाद Enrollment Number IGNOU द्वारा आवंटित किया जाता है और Students को Study Material Registered post (पोस्ट ऑफिस) से भेज दिया जाता है. साथ ही, Study Material IGNOU की वेबसाइट से भी PDF Format में भी उपलब्ध कराए जाते हैं.
Flexibility
IGNOU से MBA करने का एक और फायदा इसकी Flexibility. हम आप सभी को बता दें कि, IGNOU के देशभर में 62 Regional Center और 2 हजार से अधिक Study Center है आप इन में से किसी भी का चुनाव कर सकते हैं. साथ ही, यदि Working Professionals की Job Transferrable है
तो उसके लिए IGNOU MBA अच्छा विकल्प है. इसके अतिरिक्त, IGNOU MBA की एक और खास बात यह है कि, विद्यार्थियों को इसे पूरा करने के लिए अधिकतम 4 वर्ष तक समय दिया जाता है, यानी अगर किसी Semester में स्टूडेंट की तैयारी नहीं है तो वह अगले Session में उसकी परीक्षा दे सकता है.
IGNOU MBA F&Q
इग्नू एमबीए मान्यता प्राप्त है: इग्नू एआईसीटीई, यूजीसी और डीईसी द्वारा मान्यता प्राप्त और अनुमोदित है। इग्नू द्वारा प्रदान की गई डिग्रियाँ भारत के किसी भी अन्य नियमित विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जाने वाली डिग्रियों के समान ही मूल्यवान और सक्षम हैं।
प्रवेश का अवसर बनाने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित स्ट्रीम में 50% अंकों के साथ कम से कम स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण करने की आवश्यकता होगी। एमबीए कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए पूर्व अनुभव की कोई आवश्यकता नहीं है। इग्नू एमबीए की फीस प्रत्येक सेमेस्टर के लिए 15,500 रुपये है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें